12 May, 2025

SPF

Donation

Contact Us

Vihar Sewa

Today is Monday, May 12

क्षेत्रीय सम्मेलन – मुम्बई गुजरात अंचल (दिनांक: 1 जनवरी 2023, रविवार)

1. श्री साधुमार्गी जैन संघ, अहमदाबाद के तत्वावधान में मुम्बई गुजरात अंचल का क्षेत्रीय सम्मेलन ‘‘अनुपम प्रोत्साहन कार्यक्रम’’ के रूप में सआनंद संपन्न हुआ। सम्मेलन में अंचल के सूरत, सेलम्बा, नवसारी, बड़ोदरा, बारडोली, वलसाड तथा अन्य क्षेत्रों से स्थानीय संघों के अध्यक्ष/मंत्री व गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति रही।
2. कार्यक्रम में विभिन्न संघों से पधारे हुए स्थानीय संघ पदाधिकारियों द्वारा उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रगति को प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत किया गया और अपना परिचय सदन से करवाया गया।

Read More

3. अंचल के उपाध्यक्ष श्री गणपतजी कावड़िया ने संघ प्रवृत्तियों विशेषकर महत्तम महोत्सव के सफल क्रियान्वयन मे सभी के सहयोग हेतु निवेदन किया। अंचल मंत्री श्री पुष्पेन्द्रजी बुलिया ने अपने वक्तव्य निर्धारित लक्ष्यों को संकल्पित होकर पूर्ण करने के साथ-साथ धार्मिक गतिविधियों में योगदान हेतु प्रेरित किया। 4. श्रेष्ठ तपस्वियों (मासखमण 21, 16, 11, 9, 8, 5, 4 और 76 तेले की तपस्या करने वाले) का बहुमान कर सम्मानित किया गया। चातुर्मास के दौरान संपन्न जिणधम्मो गुजराती भाग-1 ओपन बुक परीक्षा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। 5. चातुर्मास के दौरान चारित्र आत्माओं को सुषुश्रा देखने वाले डॉ. पारसजी शाह, श्रेष्ठ श्राविका श्रीमती रीटा जी बांठिया, नवयुवा शीलव्रत के आजीवन प्रत्याख्यान के वर्ती श्री मुकेशजी पीपाड़ा एवं संघ में उत्कृष्ट सेवा देने वाले विभिन्न सदस्यों सम्मान पत्र एवं शॉल द्वारा पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया
 

Share

श्रीमद दशवैकालिक सूत्र परीक्षा

जैसा कि आप श्री को विदित है कि आगामी दिनांक 8 जनवरी को श्रीमद दशवैकालिक सूत्र की परीक्षा पूरे राष्ट्र में अत्यंत उत्साह के साथ आयोजित होने जा रही है। चूंकि परीक्षा लिखित एवं मौखिक दोनो प्रकार से होगी अतः मौखिक परीक्षा हेतु आपको अपने यहाँ ऐसे परीक्षको की नियुक्ति पूर्व में ही कर उनकी स्वीकृति प्राप्त करनी है , जो तटस्थता , गंभीरता एवं निष्पक्षता से इस कार्य को संपादित करवा सके । परीक्षा नियत समय में पूर्ण हो इसके लिए आप अपने यहाँ परीक्षार्थी की संख्या अनुसार , परीक्षकों की संख्या निर्धारित कर ले I लगभग 7 – 8 परीक्षार्थी पर एक परीक्षक नियुक्त कर सकते है। परीक्षक एवं परीक्षा हेतु संपूर्ण नियमावली आपको शीघ्र प्रेषित की जाएगी | अपने यहाँ नियुक्त परीक्षको के नाम व कान्टेक्ट नं. की जानकारी 9425124737 इस नंबर पर देवे । आप अपनी जानकारी देते समय स्थानीय संघ , अंचल , स्थानीय प्रमुख का नाम साथ मे लिखे । कृपया हमें यह जानकारी 3 जनवरी 2023 तक उपलब्ध करा देवे।

Share

त्रिदिवसीय बीकानेर – मारवाड़ अंचल प्रवास सम्पन्न

  1. प्रथम दिवस गंगाशहर में 2 नये इदं न मम सदस्य बने
  2. श्री लूणकरण जी सुराणा को महत्तम महोत्सव का दायित्व दिया गया।
  3. द्वितीय दिवस देशनोक में स्थानीय संघ सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान 5 नये इदं न मम सदस्य बने और श्री संतोष जी भूरा को इदं न मम् का दायित्व दिया गया।
  4. अलाय संघ ने संघ आबद्धता हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान की और 7 नवीन इदं न मम् सदस्य भी बने।
  5. श्रीमती प्रज्ञा जी सेठिया-समता संस्कार पाठशाला, श्री सुमित जी सुराणा-इदं न मम्, श्री प्राण जी चैरड़िया-ग्लोबल कार्ड तथा श्री विवेक जी चैरड़िया को महत्तम महोत्सव का दायित्व दिया गया।
  6. तृतीय दिवस झझू, पांचू, नोखा गाँव, नोखा व जोरावरपुरा नोखा में स्थानीय संघों के साथ बैठकों का आयोजन हुआ।
  7. झझू में श्री सचिन जी सेठिया को ग्लोबल कार्ड का दायित्व दिया गया।
  8. पांचू में 2 नये इदं न मम सदस्य बने तथा श्री महावीर जी सुराणा-इदं न मम तथा श्री गौतम जी बरड़िया को ग्लोबल कार्ड का दायित्व दिया गया।
  9. नोखा संघ में बैठक के दौरान श्री अमित जी ललाणी को ग्लोबल कार्ड तथा श्री विकास जी सुराणा को इदं न मम् का दायित्व दिया गया।
  10. 2 नये इदं न मम् सदस्य भी बने। नोखा गाँव ने संघ आबद्धता हेतु स्वीकृति प्रदान की।
    प्रवास के दौरान केन्द्रीय पदाधिकारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित रहे।
Share

युवा संघ की केन्द्रीय टीम का त्रि-दिवसीय प्रवास मेवाड़ अंचल में

▶️ मेवाड़ अंचल प्रवास भीम क्षेत्र से प्रारंभ होकर देवगढ़, कांकरोली, गंगापुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कपासन होते हुए फतेहनगर क्षेत्र में सानन्द सम्पन्न हुआ।
▶️ कांकरोली, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, कपासन, फतेहनगर क्षेत्र में विराज रही चारित्रात्माओं के दर्शन-वन्दन एवम् सेवा का लाभ मिला ।
▶️ प्रवास के दौरान भीम क्षेत्र उत्क्रांति ग्राम घोषित हुआ।
▶️ प्रवास के माध्यम से देवगढ़, कांकरोली, गंगापुर, चितौड़गढ़,फतहनगर में कुल 41 नए स्तंभ सदस्य बने।
▶️ प्रवास के दौरान चितौड़गढ़ में गोपाल गौशाला में जीवदया और गौ माता को चारा खिलाकर सामाजिक कार्य किया गया।
▶️ प्रवासी दल द्वारा सभी संघों में समता शाखा, उत्क्रांति, महत्तम महोत्सव, तरुण-शक्ति, धार्मिक प्रतियोगिताओं, सामाजिक कार्यक्रम व संगठन सहित श्री अ.भा.सा. जैन समता युवा संघ द्वारा संचालित कई प्रवृत्तियों की भव्य प्रभावना की गई l
▶️ प्रवास में महत्तम महोत्सव के प्रकल्प प्रतिक्रमण याद करने हेतु 38 और स्वाध्याय के 2 फॉर्म भरे गए।

Share

समता चैत्र

समग्र जैन समाज के बच्चो को संस्कारित करने के लिए बच्चो हेतु एक नवीन पहल रंगीन व आकर्षक पुस्तक समता चैत्र नया कोर्स लाया गया है।पुस्तक की Launching दिनांक 7 जनवरी 2023 को रहेगी और उसी दिन से पुस्तक का वितरण भी प्रारम्भ कर दिया जाएगा। पुस्तक प्राप्ति हेतु गुगल फार्म दिया गया है जिसमें पुस्तक का पेमेंट करने के बाद आपके पते पर पुस्तक भिजवा दी जाएगी। Link- https://forms.gle/VKEs23qVMBp2GxJJ8
यह पुस्तक बहुत ही ज्यादा चिंतन से बनाई गई है। कृपया बच्चो को संस्कारवान व गुणवान बनाने हेतु पुस्तक अवश्य ही खरीदे। Helpline No. 9982990507, 7231933008

Share

उत्क्रान्ति – ग्राम घोषणा

उत्क्रान्ति – ग्राम घोषणा
ग्राम – भीम~ जिला -राजंसमद
2022-24/03 ~ 2014-22/789
व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, युवाओं के प्रेरणा स्ञोत, परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा. ने हम सभी पर असीम कृपा कर हमारे उत्थान हेतु उत्क्रान्ति का आयाम प्रदान किया है। इसी से प्रेरित होकर ग्राम भीम (मेवाड़ अंचल ) के समस्त साधुमार्गी परिवारों ने उत्क्रान्ति को अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया है ।

Share

Samta Chaitra will be launched on 7 January 2023

With the blessings of Gurudev, we are extremely delighted to inform you that the much-awaited book SAMTA CHAITRA is all set to be launched on 7th January 2023 and one can pre-book your copy, right away at the below-given Link: https://forms.gle/VKEs23qVMBp2GxJJ8
Further, we inform this book was carefully drafted by experts which will immensely benefit the new generation to a large extent..It will surely change their lives and the approach towards it…so don’t miss to grab your copy of this wonderful SAMTA CHAITRA✨
For any query, Please contact us on: 9982990507, 7231933008

Share

समता युवा संघ के बीकानेर ~ मारवाड़ अंचल का त्रि-दिवसीय प्रवास

श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के बीकानेर ~ मारवाड़ अंचल के ऊर्जावान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अनिल जी सांखला, बालेसर के नेतृत्व में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुमित जी बम्ब, जयपुर राष्ट्रीय महामंत्री श्री संदीप जी पारख, हावड़ा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री अनिल जी पोरवाड, मैसूर एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री दीपक जी कंठालिया, उदयपुर की विशेष उपस्थिति में राष्ट्रीय एवं बीकानेर ~ मारवाड़ अंचल की समस्त आंचलिक कार्यकारिणी का त्रि-दिवसीय प्रवास होने जा रहा है।
प्रवास कार्यक्रम
दिनांक…16.12.2022 शुक्रवार से
दिनांक…18.12.2022 रविवार तक
अतः आप सभी राष्ट्रीय एवं बीकानेर~ मारवाड़ अंचल के आंचलिक पदाधिकारियो से अनुरोध है कि आप सभी आवश्यक रूप से इस प्रवास में पधारकर संघ प्रभावना में सहभागिता देना सुनिश्चित करे

Share

स्वाध्याय : अध्यात्म की आत्मा

स्वाध्याय ( श्रीमद् दशवैकालिक सूत्र ) के प्रथम 4 अध्ययन कंठस्थीकरण के उद्दश्य को समक्ष रखते हुए अत्यन्त रोचक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
परीक्षा प्रारूप : 1. प्रथम चरण की परीक्षा दिनांक 8 जनवरी 2023 को आयोजित होगी।
2. विषय सामग्री अध्याय 1 से 3 तक रहेगी ।
3. 13 वर्ष तक के आयु वर्ग के लिए केवल मौखिक परीक्षा होगी एवं 13 वर्ष के ऊपर समस्त आयु वर्ग के लिए लिखित एवं मौखिक दोनों परीक्षाएं एक ही दिन में क्रम से आयोजित होगी ।
4. परीक्षा पैटर्न आसान रहेगा परंतु आपको प्रथम 3 अध्ययन कंठस्थ होने पर ही आसान लगेगा ।
5. मात्रा एवं उच्चारण शुद्धि का विशेष ध्यान रखा जाएगा ।
6. केवल मूल गाथा संबंधित प्रश्न रहेगे । हिंदीअनुवाद ,परीक्षा का हिस्सा नहीं होगा ।
आप सभी से विनम्र अनुरोध महत्तम महोत्सव के महायज्ञ में अपनी आहूति संपूर्ण श्रेष्ठ मनोभावों से प्रदान करे ।

Share

जीवदयाणं

आचार्य श्री रामेश सुवर्ण दीक्षा महा महोत्सव के उपलक्ष पर महत्तम महोत्सव के अंतर्गत सामाजिक सरोकारों की इसी श्रृंखला में प्रस्तुत हैं:-  जीवदयाणं
जीवदयाणं सप्ताह – रविवार , 0️⃣8️⃣–0️⃣1️⃣–2️⃣0️⃣2️⃣3️⃣ से 1️⃣5️⃣–0️⃣1️⃣–2️⃣0️⃣2️⃣3️⃣
जीवदयाणं कार्यक्रम के अंतर्गत हम गौशाला में गायों को चारा/कबुतर आदि पक्षियों को दाना पानी/ पशुओं को रोटी आदि देना/एवं जीव दया के अनेकों कार्य कर सकते हैं ।आप सभी से निवेदन है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना संपूर्ण योगदान दें और इसकी प्रभावना अपने पूरे अंचल एवं क्षेत्रीय संघों में कर जीव कल्याण के पुनीत कार्य मे सहयोगी बने।

Share

नवीन साहित्य के तीन बुक्स का सेट प्रेषित सम्बंधित सूचना

समस्त आजीवन साहित्य सदस्यों को नवीन साहित्य अनन्य, अपश्चिम तीर्थंकर महावीर भाग 5 एवं Celestial Sounds के तीन बुक्स का सेट प्रेषित किया जा चुका है ।
विशेष निवेदन :- किसी भी साहित्य सदस्य को उपरोक्त नवीन साहित्य के सेट प्राप्त नहीं हुए हो तो शीघ्र सूचित करे ।
साधुमार्गी पब्लिकेशन, बीकानेर
📲 8209090748

Share

समता संस्कार पाठशाला में टीचर भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू

जय जिनेन्द्र जय गुरु राम
जो भी श्रावक व श्राविका समता संस्कार पाठशाला मैं टीचर के रूप मैं पढ़ाने के इच्छुक है वो अपना नाम, क्षेत्र का नाम और मोबाइल नंबर इस नंबर पर व्हाट्सएप्प 9998470179 पर हमें भेजे या गूगल फॉर्म मैं फिल shorturl.at/alV49 करे !
आप सभी से निवेदन है की आप इस मेसेज को अपने सभी स्थानीय ग्रुप मैं भी भेजे ताकि हमें कुछ नए प्रतिभावान टीचर्स मिल सके
धन्यवाद
पूजा शाह
राष्ट्रीय संयोजिका समता संस्कार पाठशाला

Share

जैन संस्कार पाठ्यक्रम

इस परीक्षा के माध्यम से यह प्रयास किया गया कि श्रावक व श्राविका वर्ग ज्ञान~ध्यान से जुड़े। सभी पदाधिकारियों एवं साथियों की अद्वितीय प्रभावना की वजह से पूरे राष्ट्र से हमें 3901 कॉपीयाँ प्राप्त हुई |सभी परीक्षार्थीयों का परिणाम उनके मोबाईल नम्बर पर SMS द्वारा आपको आज भिजवा दिया जाएगा।
सभी परीक्षार्थियों को जल्द ही सर्टिफिकेट व पुरस्कार भेजा जाएगा ।
टॉपर निकालना मात्र एक व्यवस्था है प्रत्येक परीक्षार्थी ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया ,हम सभी के पुरुषार्थ को नमन करते है।
नोटः- आगामी परीक्षा 2023 में 55 वर्ष से अधिक उम्र के परीक्षार्थी जो पेपर लिखने में असमर्थ हो उनके लिए मोखिक परीक्षा आयोजित कि जाएगी।
एवं 2023 की परीक्षा हेतु पुर्व में आवेदन करने हेतु इस लिंक https://forms.gle/VvCo7iY5LCCoDqoW6 पर आवेदन कर सकते है।रिजल्ट तैयार करने में पूरी सावधानी रखी गई है फिर भी कोई भी त्रुटि होने पर तुरन्त मो न. 7231933008 पर सूचित करने का कष्ट करें |

Share

ज्ञानार्जन – कर्म-तत्वज्ञ परिणाम

कर्म – तत्वज्ञ भाग B की दिनांक 25 सितम्बर 2022 को आयोजित लिखित परीक्षा का रिज़ल्ट आपके सम्मुख प्रेषित है
श्रावक वर्ग हेतु चलाए जा रहे इस पाठ्यक्रम में पूरे राष्ट्र से बड़े उत्साह से सभी श्रावक जुड़कर अपने ज्ञान का अर्जन कर रहे हैं इस परीक्षा में पूरे राष्ट्र से…
~ प्रथम – KTR-179, अंकित जी लोढ़ा, 131 मार्क्स
~ द्वितीय – KTR-024, अमरचंद जी जैन, 128 मार्क्स
~ तृतीय – KTR-164, मगन मल जी संचेती, 127 मार्क्स
KTR-281, हीरा सिंह जी बैद,127 मार्क्स
रहे ,आप सभी के उत्कृष्ट ज्ञान युक्त उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाए करते हैं ।
महत्तम महोत्सव आयोजन समिति

Share

नैतिक शिक्षा व व्यसन मुक्ति कार्यक्रम संपन्न

राम गुरू का है संदेश व्यसन मुक्त हो सारा देश अभियान के तहत
वर्धमान पब्लिक स्कूल , उदयपुर में कल नैतिक शिक्षा व्यसन मुक्ति कार्यक्रम संपन्न हुआ । श्री महेश जी नाहटा के ओजस्वी अभिभाषण से बच्चों ने व्यसन मुक्ति व अच्छी संगत मे मित्रता को आत्मसात् कर संकल्पित दिखे। विधालय के सभी शिक्षक इस आयोजन से बहुत ही प्रभावित दिखे।

Share

देवलोकगमन एवं डोल यात्रा सूचना

आगम ज्ञाता, उत्क्रांति प्रणेता, व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, नानेश पट्टधर, परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलालजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी महासती शासन दीपिका श्री प्रेमलता श्री जी म.सा.(मंदसौर वाले) का आज शाम को लगभग शाम 6:20 बजे पिपलिया मंडी जैन स्थानक भवन में देवलोक गमन हो गया हैं।आपकी *चकडोल यात्रा कल दिनांक 18 नवम्बर’ 22 को प्रातः 8:30 बजे, *समता भवन, साधुमार्गी जैन भवन, पिपलिया मंडी से जाएगींl

Share

संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मेवाड़ अन्चल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का भीलवाड़ा (राज.) में प्रवास

श्री अखिल भारतवर्षिय साधुमार्गी जैन संघ के गौरवशाली राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौतम जी रांका व मेवाड़ अन्चल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक जी चण्डालिया एवं राष्ट्रीय मन्त्री श्री सोहनलाल जी पोखरना के नेतृत्व में दिनांक 06-11-2022 रविवार को भीलवाड़ा (राज.) में प्रवास किया गया।

Share

चौविहार संथारे के प्रत्याख्यान

उदयपुर में चातुर्मास हेतु विराज रहें, संघ की वयोवृद्ध साध्वी, शासन दीपिका श्री शान्ताकंवर जी म.सा. को दिनांक 3 अक्टूबर’22 को तिविहार संथारा के प्रत्याख्यान ग्रहण करवायें गये थें। आप श्री को आज दिनांक 08 नवम्बर’22 को प्रातः 7:40 के लगभग आचार्य भगवन् के मुखारविंद से चौविहार संथारे के प्रत्याख्यान ग्रहण करवाये गये।सभी नवकार महामंत्र का जाप करें।

Share

तिविहार संथारा – 36वें दिवस भी पूर्ण समाधि और सजगता के साथ गतिमान

उदयपुर में चातुर्मास हेतु विराज रहें, संघ की वयोवृद्ध साध्वी, शासन दीपिका श्री शान्ताकंवर जी म.सा. को दिनांक 3 अक्टूबर’22 को तिविहार संथारा के प्रत्याख्यान ग्रहण करवायें गये थें। आप श्री का संथारा आज दिनांक 07 नवम्बर’22 को 36वें दिवस भी पूर्ण समाधि और सजगता के साथ गतिमान हैं।परम पूज्य आचार्य भगवन् का सकल श्रीसंघ से आह्वान…जब तक शासन दीपिका श्री शांता कंवर जी म.सा. का संथारा गतिमान रहें, तब तक प्रतिदिन रात्रि 8:30 से 8:35 (केवल 5 मिनट) तक सामुहिक नवकार महामंत्र का जाप करें।

Share

जैन भागवती दीक्षा महोत्सव

हुक्म संघ के नवम पट्टधर, परमागम रहस्य ज्ञाता, युग निर्माता, परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलालजी म.सा. के मुखारविन्द से आज 05 नवंबर 2022, शनिवार” को “उदयपुर (राज.) में जैन भागवती दीक्षा सम्पन्न हुई…
🌅 मुमुक्षु बहन सुश्री शिवानी जी भण्डारी (जोधपुर, राज.)
अब से नवदीक्षिता महासती श्री विमुक्ति श्रीजी म.सा.  के नाम से जिनशासन की भव्य प्रभावना करेंगे…
“राम गुरु विराट हैं, दिक्षाओं का ठाठ हैं”

Share

छोटीसादडी में प्रवास

मेवाड़ अंचल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक जी चण्डालिया एवं राष्ट्रीय मन्त्री श्री सोहन लाल जी पोखरना,संस्कार शिविर संयोजक श्री शान्ति लाल जी जारोली वरिष्ठ सदस्य श्री बसन्ती लाल जी चण्डालिया ने कल दिनांक 3-11-2022 गुरुवार को छोटिसादडी में प्रवास किया । विराजित शाशन दीपीका श्री जय श्री जी म.सा.आदि ठाणा के दर्शन वन्दना एवं प्रवचन सुनकर संघ के सदस्यों के साथ बेठक की गई। बैठक में महत्तम महोत्सव के सभी आयामो पाठ शाला, समता शाखा आदि विषयों पर चर्चा हुई।

Share

बांसवाडा एवं कानोड में प्रवास

साधु मार्गी जैन संघ के गौरवशाली राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महा मन्त्री ,  मेवाड़ अन्चल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक जी चण्डालिया एवं राष्ट्रीय मन्त्री श्री सोहन लाल जी पोखरना के नेतृत्व में दिनांक 29-10-2022 शनिवार को बांसवाडा एवं कानोड में प्रवास किया गया। बांसवाडा में विराजित शाशन दीपीका श्री आदर्श प्रभा जी म.सा. एवं कानोड में विराजित शाशन दीपीका श्री अर्पणा श्री जी म.सा.के दर्शन वन्दना एवं प्रवचन सुनकर संघ के सदस्यों के साथ बेठक की गई। बांसवाडा में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी एवं महा मन्त्री का पहली बार जाना हुआ था। संघ में बहुत अधिक उत्साह देखने को मिला। बांसवाडा संघ ने केन्द्रीय संघ के साथ आबद्धता की स्वीकृति भी प्रदान की। कानोड में भी अच्छा उत्साह था। पाठ शाला का भी निरीक्षण किया गया।

Share

मध्यप्रदेश मालवांचल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का 30-31 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रवास

श्रीसंघ के मध्यप्रदेश मालवांचल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय मंत्री व कार्य समिति सदस्यों ने 30–31 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रवास किया। प्रवास के दोरान सभी संघों ने स्वागत सत्कार कर अपनत्व दिया और संघ की प्रवृत्तियों में रुचि रखते हुए सहयोग किया वो स्वागत योग्य है।छोटे संघों की आत्मीयता एवं उत्साह देखने लायक था । इसी प्रकार सभी जगह के संघों ने बताया कि समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम बनना चाहियें व बड़े संघ के साथ छोटे गांवों में भी रुचि रख सहयोग करने से संघ अपनी ऊंचाईयों को छुएगा। २८ श्रावक उत्साह से इदं न मम प्रवृत्ति से जुड़े ।इसी दोरान विराजित चारित्र आत्माओं के दर्शनों प्रवचनों का लाभ भी मिला गुरु देव की असीम अनुकंपा की अनुभूति हर जगह देखने को मिली ।

Share

रक्तदानम्

महत्तम महोत्सव के अंतर्गत आचार्य श्री नानेश के 23वें पुण्य स्मृति दिवस एवं आचार्य श्री रामेश के आचार्य पदारोहण दिवस के पावन उपलक्ष्य में मानव सेवार्थ आयोजित रक्तदानम् के अंतर्गत पूज्य आचार्य भगवन की असीम अनुकम्पा एवम आप सभी के अप्रतिम पुरुषार्थ व सहयोग से पूरे भारतवर्ष में 101 संघ/क्षेत्रों में लगभग 180 रक्तदान शिविरो के माध्यम से 12000+ यूनिट्स का रक्तदान संपन्न हुवा इस हेतु आप सभी को बहुत बहुत आभार व साधुवाद…..🙏

Share

जिणधम्मो ओपन बुक परीक्षा

जय जिनेन्द्र
ओपन बुक परीक्षा के रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक प्रेषित किया जा रहा है, लिंक के माध्यम से आप अपना रजिस्ट्रेशन कर देवे, आपसे संपर्क कर आपको प्रश्न पत्र भेज दिया जायेगा। रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक :- https://tinyurl.com/jindhammo-2
टीम जिणधम्मो परीक्षा
📲 9409511200
📲 8866061008

Share

तिविहार संथारा पूर्ण समाधि और सजगता के साथ गतिमान

।।जय जिनेन्द्र, जय गुरु राम।।
उदयपुर में चातुर्मास हेतु विराज रहें, संघ की वयोवृद्ध साध्वी, शासन दीपिका श्री शान्ताकंवर जी म.सा. को दिनांक 3 अक्टूबर’22 को तिविहार संथारा के प्रत्याख्यान ग्रहण करवायें गये थें।आप श्री का संथारा आज दिनांक 01 नवम्बर’22 को 30वें दिवस भी पूर्ण समाधि और सजगता के साथ गतिमान हैं।परम पूज्य आचार्य भगवन् का सकल श्रीसंघ से आह्वान…जब तक शासन दीपिका श्री शांता कंवर जी म.सा. का संथारा गतिमान रहें, तब तक प्रतिदिन रात्रि 8:30 से 8:35 (केवल 5 मिनट) तक सामुहिक नवकार महामंत्र का जाप करें।

Share

अदृश्य शक्ति सेमिनार

संघनिष्ठ सुश्राविका राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-मंत्री/राष्ट्रीय प्रवृत्ति संयोजिका/आंचलिक प्रवृत्ति संयोजिका/स्थानीय महिला मंडल/बहु मण्डल अध्यक्ष/मंत्री/कोषाध्यक्ष/स्थानीय प्रवृत्ति संयोजिका
विशेष आमंत्रण
आप सभी धर्म प्रेमी, गुरु भक्त श्राविकाओं को यह जानकर परम हर्ष की अनुभूति होगी कि दिनांक 31 अक्टूबर व 1 नवम्बर 2022 को उदयपुर ‘‘ अदृश्य शक्ति सेमिनार’’ कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। जिसमे निष्काम नैतृत्व क्षमता और व्यक्तित्व विकास हेतु आयोजित इस अतुलनीय कार्यक्रम में चारित्रात्मओं का विशेष सानिध्य प्राप्त होगा। जो हम सभी के लिए निश्चित ही प्रेरणास्पद रहेगा।
अतः आप सभी से करबद्ध आग्रह है आप व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसका गौरव बढाएं।
Google form link- https://forms.gle/WvYc8441oAHsL1Vr9
🙏आप सभी पदाधिकारीगण से निवेदन हैं कि उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके उस फॉर्म को भर कर हमे भेजे|

Share

“पर्युषण के रंग ~ ज्ञान ध्यान के संग”

इस परीक्षा के माध्यम से यह प्रयास किया गया कि श्रावक व श्राविका वर्ग ज्ञान~ध्यान से जुड़े। सभी युवा पदाधिकारियों एवं साथियों की अद्वितीय प्रभावना की वजह से पूरे राष्ट्र से हमें 2146 कॉपीयाँ प्राप्त हुई| परीक्षा नियमावली के तहत 1 से अधिक समान नम्बर होने पर लक्की ड्रा द्वारा रिजल्ट निकाला गया,जिसके आधार पर टॉप तीन परीक्षार्थी रहे…
1)श्रीमती रेणुका जी गिडिया, गंगाशहर (50/50)
2)श्रीमती राखी जी भंसाली, डोंडीलोहारा (50/50)
3)सुश्री साक्षी जी जैन, हैदराबाद (50/50)
सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को जल्द ही उनके व्हाट्सएप पर डिजिटल सर्टिफिकेट भेजा जाएगा ।

Share

•●आयम्बिल दिवस●•

12 अक्टूबर, 2022 कार्तिक बदी 3 बुधवार को आचार्य श्री नानेश के 23वां पुण्य स्मृति दिवस एवं आचार्य श्री रामेश के आचार्य पदारोहण दिवस पर आयोजित
•●आयम्बिल दिवस●•
आप सभी ने अपनी गुरुभक्ति – श्रद्धा – समर्पणा दर्शायी आप सभी ने स्वयं आयम्बिल करने और करवाने की जो प्रभावना की वो आप श्री व आपके पूरे संघ की टीम का पुरुषार्थ, परिणाम रूप में परिणत होकर नियत लक्ष्य 5000 आयम्बिल को पार करते हुए 7400+ पर पहुंचा | इस हेतु आप सभी को बहुत बहुत साधुवाद…..🙏
श्री संघ भविष्य में भी आप से इसी प्रकार के पुरुषार्थ व सहयोग बनाए रखने की शुभेच्छा रखता है ।

Share

तिविहार संथारा 17वें दिवस भी पूर्ण समाधि और सजगता के साथ गतिमान

उदयपुर में चातुर्मास हेतु विराज रहें, संघ की वयोवृद्ध साध्वी, शासन दीपिका श्री शान्ताकंवर जी म.सा. को दिनांक 3 अक्टूबर’22 को तिविहार संथारा के प्रत्याख्यान ग्रहण करवायें गये थें।आप श्री का संथारा आज दिनांक 19 अक्टूबर’22 को 17वें दिवस भी पूर्ण समाधि और सजगता के साथ गतिमान हैं।परम पूज्य आचार्य भगवन् का सकल श्रीसंघ से आह्वान…जब तक शासन दीपिका श्री शांता कंवर जी म.सा. का संथारा गतिमान रहें, तब तक प्रतिदिन रात्रि 8:30 से 8:35 (केवल 5 मिनट) तक सामुहिक नवकार महामंत्र का जाप करें।

Share

जैन भागवती दीक्षा महोत्सव

हुक्म संघ के नवम पट्टधर, परमागम रहस्य ज्ञाता, युग निर्माता, परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलालजी म.सा. के मुखारविन्द से आज 11 अक्टूबर 2022, मंगलवार” को “उदयपुर (राज.) में जैन भागवती दीक्षा सम्पन्न हुई
🌅 मुमुक्षु बहन सुश्री प्रियंका जी भटेवरा (पूना, महा.)
अब से नवदीक्षिता महासती श्री प्रणाम श्रीजी म.सा.
🌅 मुमुक्षु बहन सुश्री मुस्कान जी बरडिया (बीकानेर, राज.)
अब से नवदीक्षिता महासती श्री माधुर्य श्रीजी म.सा.
🌅 मुमुक्षु बहन सुश्री दिशा जी पगारिया (जलगांव, महा.)
अब से नवदीक्षिता महासती श्री दुंदुभि श्रीजी म.सा. के नाम से जिनशासन की भव्य प्रभावना करेंगें।
“हर्ष हर्ष जय जय”

Share

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति 2022-23आवेदन के अंतिम तिथि की सूचना

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति 2022-23 प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 की जगह 15 अक्टूबर कर दी गई है व पोस्ट मैट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है ।सभी जैन पात्र विद्यार्थी अधिक से अधिक आवेदन करें ..
For Minority Scholarship Application, visit http://scholarships.gov.in आपके किसी भी तरह के प्रश्न या शंका के लिए नीचे दिये गये लिंक को भरकर भेजें।https://forms.gle/FKAFHYDyezEFx8z76
Minority Cell Team
(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ)

Share

संलेखना संथारा सूचना

उदयपुर में चातुर्मास हेतु विराज रहें, संघ की वयोवृद्ध साध्वी, शासन दीपिका श्री शान्ताकंवर जी म.सा. को आज दिनांक 3 अक्टूबर’22 को प्रातः 9:25 के लगभग परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री राम लाल जी म.सा. एवं श्रद्धेय उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म.सा. के मुखारविंद से और चतुर्विद संघ की उपस्थिति में तिविहार संथारा के प्रत्याख्यान ग्रहण करवायें गये हैं। सभी नवकार मंत्र का जाप करें।

Share

उदयपुर के विभिन्न स्कूलों में व्यसन मुक्ति संस्कार जागरण अभियान

राम गुरू का है संदेश व्यसन मुक्त हो सारा देश कार्यक्रम के तहत उदयपुर के विभिन्न स्कूलों में नैतिक शिक्षा व व्यसन मुक्ति संस्कार जागरण अभियान |

Share

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति 2022-23

श्री अ.भा.सा.जैन संघ अंतर्गत कार्यरत अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ (Minority cell) द्वारा राष्ट्रिय अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति 2022-23 की जानकारी प्रेषित की गई है।शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति ऑनलाइन अप्लाई करने हेतु 20 जुलाई से ओपन कर दिया गया है । प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 व पोस्ट मैट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है ।
सभी जैन पात्र विद्यार्थी अधिक से अधिक आवेदन करें ..For Minority Scholarship Application, visit http://scholarships.gov.in
आपके किसी भी तरह के प्रश्न या शंका के लिए नीचे दिये गये लिंक को भरकर भेजें – https://forms.gle/FKAFHYDyezEFx8z76
Minority Cell Team
(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ)

Share

व्यसनमुक्ति कार्यक्रम

“राम गुरु का है संदेश व्यसन मुक्त हो सारा देश”
उदयपुर के विभिन्न स्कूलों में व्यसनमुक्ति कार्यक्रम आयोजित | 

Share

पचखाण से निर्वाण (आठ दिवसीय पर्युषण पर्व आराधना)

पर्वाधिराज पर्व पर्युषण के दौरान पचखाण से निर्वाण आयाम से जुड़ने के लिये आप सभी का अभिनन्दन….
पचखाण से निर्वाण में आपने जो भी पचखाण पर्युषण के आठों दिवस तक पालन किया हैं, उसका विवरण निम्न लिंक
https://bit.ly/Pachkhan_se_Nirvan के माध्यम से हम तक 15 सितम्बर 2022 तक व्हाटसप्प अथवा लिंक पर भर कर अवश्य पहुंचाये। आप अपना विवरण WhatsApp के माध्यम से भी 91161-09777 पर भेज सकतें हैं।

Share

भव्य जैन भागवती दीक्षा महोत्सव

हुक्म संघ के नवम पट्टधर, युग निर्माता, परमागम रहस्य ज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. के मुखारविंद से…मुमुक्षु बहन सुश्री शिवानी जी सुपुत्री श्रीमती मंजू जी नरेन्द्र जी भण्डारी (जोधपुर, राज.) की जैन भगवती दीक्षा 5 नवंबर 2022 को उदयपुर (राज.) के लिए घोषित…
“राम गुरु विराट हैं, दिक्षाओं का ठाठ हैं”

Share

महत्तम महोत्सव

आदरणीय,
इंद्रधनुष – महत्तम महोत्सव के अंतर्गत आ रहे प्रवृत्तियों का Planner – 1st Year
की बुकलेट को संघ परिवार तक पहुंचाने का कार्य पर्यूषण पर्व के बाद लगभग 7th Sept से प्रारंभ हो जाएगा। इस बीच बुकलेट का यह PDF का लिंक – https://bit.ly/3PVUjQM आपके समक्ष भेजा जा रहा है, जिसे आप उपयोग में लेते हुए कार्य की प्रभावना कर सकते हैं ।
महत्तम महोत्सव आयोजन समिति

Share

पर्युषण महापर्व में महत्तम महोत्सव की प्रभावना

महत्तम महोत्सव आचार्य भगवंत रामेश के सुवर्ण दीक्षा महा महोत्सव के रूप में मनाने का शुभ अवसर जो हम सभी को प्राप्त हुआ है, उसकी विशेष प्रभावना स्थानीय स्तर पर इस पर्यूषण महापर्व में करने का लक्ष्य हम रखें ।साथ में संलग्न महत्तम महोत्सव की प्रवृत्तियों के अंतर्गत आ रहे, प्रकल्पों की जानकारी उन्हीं के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दी जा रही हैं, जिसे समझते हुए फॉर्म भरवाए जाएं एवं नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर-7020661020 पर व्हाट्सएप करें… जिससे रजिस्ट्रेशन की डिटेल आगे बढ़ेगी। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप आफलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म के प्रिंटआउट निकाल सकते है
ताकि आपको फॉर्म भरवाने में सुविधा होगी।
https://drive.google.com/drive/folders/1Yts08f0QikcgvS-8eSff3X03tS0w1CLi?usp=sharing
निवेदन है आप इस अभियान के साथ जुड़ें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ने के लिए प्रेरित करें।
Please Note : उपयुक्त फॉर्म्स स्थानक भवन/ समता भवन मैं भी रखवाने का लक्ष्य रखें।
महत्तम महोत्सव आयोजन समिति।

Share

जैन भागवती दीक्षा महोत्सव

हुक्म संघ के नवम पट्टधर, युग निर्माता, आगमज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. के मुखारविन्द से आज 22 अगस्त 2022, सोमवार” को “उदयपुर (राज.) में जैन भागवती दीक्षा सम्पन्न हुई…
मुमुक्षु बहन सुश्री कविता जी बुच्चा (देशनोक, राज.)
अब से नवदीक्षिता महासती श्री तृप्ति श्रीजी म.सा.
मुमुक्षु बहन सुश्री दिव्या जी पारख (गंगाशहर, राज.)
अब से नवदीक्षिता महासती श्री दीप्ति श्रीजी म.सा. के नाम से जिनशासन की भव्य प्रभावना करेंगे…
“राम गुरु विराट हैं, दिक्षाओं का ठाठ हैं

Share

जैन भागवती दीक्षा महोत्सव

हुक्म संघ के नवम पट्टधर, युग निर्माता, आगमज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. के मुखारविंद से
मुमुक्षु दिशा जी पगारीया सुपुत्री श्रीमती ममता निलेशजी पगारिया जलगाँव (महाराष्ट्र) की जैन भागवती दीक्षा 11 अक्टूबर 2022 उदयपुर के लिए घोषित |

Share

पचखाण से निर्वाण (आठ दिवसीय पर्युषण पर्व आराधना)

परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलाल जी म.सा. ने जन-जन के आध्यात्मिक उत्थान हेतु पर्युषण महापर्व के दौरान 200 सरल और छोटे पचखाणों का आयाम, श्रीसंघ को प्रदान किया हैं।इस आयाम की विस्तृत जानकारी इस लिंक में – https://bit.ly/3pyYfMm सलंग्न हैं।आप सभी पदाधिकारियों और संघ-सदस्यों से विनम्र निवेदन हैं कि सलंग्न फार्म का उचित संख्या में Printout लेकर, इस आयाम की अपने संघ में भव्य प्रभावना करें और पर्वाधिराज पर्व पर्युषण को तप-त्याग-ज्ञान-ध्यान के साथ मनायें।

Share

साध्वी श्री कृतार्थ श्री जी म. सा. का देवलोकगमन

आगम ज्ञाता, उत्क्रांति प्रणेता, व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, नानेश पट्टधर आचार्य भगवंत 1008 श्री रामलालजी म.सा. की सुशिष्या संथारा साधिका, नवदीक्षिता पूज्य श्री कृतार्थ श्री जी म.सा. आज 28 दिन का तिविहार संथारा और अभी दोपहर 3:33 बजे चोविहार संथारे के साथ संथारा सीज गया हैं ! आपकी डोल यात्रा अभी शायं 4:45 बजे पर “मालू कोटड़ी” से गोगागेट स्थित “ओसवाल शमशान भूमि” पर ले जाई जायेगी।

Share

समीक्षण ध्यान शिविर

सभी इच्छुक शिविरार्थियों को सूचित करते हुए हर्षानुभूति हो रही है कि श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के अंतर्गत आचार्य श्री नानेश ध्यान केंद्र, उदयपुर द्वारा ऑनलाइन ज़ूम प्लेटफार्म पर आत्म निरीक्षण एवं अन्तरावलोकन की साधना “समीक्षण ध्यान” एक बार पुनः ध्यान शिविर आगामी 1️⃣9️⃣ से 2️⃣1️⃣ अगस्त 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣  तक रोज़ सुबह 7️⃣-8️⃣ बजे⏰ तक आयोजित होने जा रहा है! यह शिविर इच्छुक प्रतिभागियों के लिए एक और स्वर्णिम अवसर है, जिसके माध्यम से वे अपने जीवन में योग, ज्ञान ध्यान को अपने जीवन में आत्मसात कर सकेंगे! इच्छुक प्रतिभागी https://forms.gle/zjnSJUoCveujoEDu6 इस लिंक पर जाकर अपना विवरण भर कर पंजीकृत हो सकते है! पंजीकृत प्रतिभागियों को व्हाट्सएप्प ग्रुप में जोड़कर शिविर सम्बंधित जानकारी प्रेषित की जाएगी! अधिक जानकारी के लिए डॉ. सत्यनारायण शर्मा मो. 9785753362 📞 पर संपर्क कर सकते है! पूर्व मे आयोजित शिविर मे पन्जीकृत प्रतिभागियों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नही हैं।

Share

चोविहार संथारे के प्रत्यख्यान

बीकानेर में विराजित साध्वी श्री कृतार्थ श्रीजी म.सा.को श्री संजय मुनि जी म.सा.के मुखारविन्द से आज सुबह 11:35 बजे “चोविहार संथारे”के प्रत्यख्यान करवाये गए।

Share

साधुमार्गी जैन संघ, फलोदी जिला का गठन

सूचित करते हुए हर्षानुभूति हो रही है की , श्री साधुमार्गी जैन संघ, फलोदी जिला. जोधपुर (राजस्थान) के रूप में आज 16-08-22 को नए साधुमार्गी संघ का गठन हुआ है! सर्व सम्मति से निम्न पदाधिकारीयों को मनोनित किया गया है !
अध्यक्ष – श्री शांतिलाल जी छाजेड़
मंत्री – श्री देवेंद्र जी बैद
कोषाध्यक्ष – श्री सुनील जी चोरडिया
सभी नव मनोनित पदाधिकारियों का हार्दिक अभिनंदन ! महत्तम महोत्सव मे प्रथम संघ अभिवृद्धि
विशेष :- आज ही संघ का गठन हुआ,आज ही आबद्ध भी हुआ और आज ही संपूर्ण इदम न मम संघ बना ।

Share

‘तिविहार संथारे’ का “सताईसवाँ (27) दिवस”

परम् पूज्य, संयम सुमेरु, तपोधनी, आचार्य श्री रामलाल जी महाराजसाब की आज्ञानुवर्तिनी, “बीकानेर के मालूजी कोटड़ी” में विराजित, 16 की तपस्या के साथ नवदीक्षिता, संथारा साधिका साध्वी श्री कृतार्थ श्री जी म.सा. के आज दिनांक 16 अगस्त को, ‘तिविहार संथारे’ का “सताईसवाँ (27) दिवस” सुखसाता से जिनशासन को दैदिप्यमान कर रहा है।
⚜️ परम पूज्य आचार्य भगवन् का सकल श्रीसंघ से आव्हान, “जब तक श्री कृतार्थ श्री जी म.सा. का संथारा गतिमान रहे, तब तक प्रतिदिन रात्रि 8:30 से 8:35 कम से कम 5 मिनट सामुहिक नवकार महामंत्र का जाप करें।

Share

संथारे सहित महाप्रयाण

आगम ज्ञाता, उत्क्रांति प्रणेता, व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, नानेश पट्टधर आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलालजी म.सा. के अज्ञानुवर्ती शिष्या पर्याय जयेष्ठा श्री लघुता श्री जी म.सा. को कांकरिया स्थानक पावटा बी रोड जोधपुर में
शासन दीपिका साध्वी श्री मंजुलाश्री जी म.सा. द्वारा 12/8/2022 शुक्रवार को 7 की तपस्या मै “शाम को लगभग 6:50 पर सागरी तिविहार संथारा” प्रत्याख्यान करवायें गये ! आपश्री का संथारा लगभग रात्रि 12:35 बजे सीझ गया हैं।आपकी डोल यात्रा दिनांक 13/08/2022 शनिवार को प्रातः 8:00 बजे कांकरिया पोषधशाला लक्ष्मी नगर पांवटा बी रोड जोधपुर से प्रारम्भ होकर ओसवाल स्वर्गाश्रम महामंदिर जायेगी।

Share

समता युवा शाखा ~ नवीन गठन

समता युवा शाखा ~ नवीन गठन
कंथारिया, जिला ~ चित्तौड़गढ़
(मेवाड़ अंचल) 2020-22/15
परम् पूज्य आचार्य भगवन की असीम अनुकम्पा से एवं मेवाड़ अंचल के हमारे ऊर्जावान पदाधिकारियों के प्रयासों से कंथारिया ~ जिला चित्तौड़गढ़ में समता युवा शाखा की नवीन शाखा का गठन सम्पन्न हुआ

Share

समता युवा संघ ~ नवीन गठन

समता युवा संघ ~ नवीन गठन
कांकरोली, जिला ~ राजसमन्द
(मेवाड़ अंचल) 2020-22/10
परम् पूज्य आचार्य भगवन की असीम अनुकम्पा से एवं मेवाड़ अंचल के हमारे ऊर्जावान पदाधिकारियों के प्रयासों से कांकरोली, जिला ~ राजसमन्द में समता युवा संघ का गठन सम्पन्न हुआ

Share

‘तिविहार संथारे’ का “सोलहवां (16) दिवस”

परम् पूज्य, संयम सुमेरु, तपोधनी, आचार्य श्री रामलाल जी महाराजसाब की आज्ञानुवर्तनी, 16 की तपस्या के साथ नवदीक्षिता, संथारा साधिका साध्वी श्री कृतार्थ श्री जी म.सा. के आज दिनांक 05 अगस्त को, ‘तिविहार संथारे’ का “सोलहवां (16) दिवस” सुखसाता से जिनशासन को दैदिप्यमान कर रहा है।
@मालुजी कोटड़ी, बीकानेर।

Share

अन्तराष्ट्रीय साधुमार्गी सदस्यों के डाटा संग्रहण के सम्बन्ध में सुचना

जय जिनेन्द्र!
श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के विदेशों में निवासरत अन्तराष्ट्रीय साधुमार्गी सदस्यों के डाटा संग्रहण के सम्बन्ध में सभी साधुमार्गी सदस्यों से निवेदन है कि यदि उनके पारिवारिकजन अथवा रिश्तेदार कोई विदेशों में निवासरत है तो उनकी सुचना (नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, एमआईडी, पूर्ण पता आदि) अरूणजी कोठारी ( अंतरराष्ट्रीय सह संयोजक) के नंबर -9831806911 तथा केंद्रीय कार्यालय की ईमेल आईडी- [email protected] पर भिजवाने की कृपा करावें!

Share

जैन भागवती दीक्षा महोत्सव

परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलालजी म.सा. के मुखारविन्द से संपन्न दीक्षा…
1. मुमुक्षु श्रीमती विमला देवी जी भण्डारी, भण्ड़ारा ( भूल सुधार ) (नवदीक्षिता साध्वी श्री चिदानंद श्री जी म सा)
2. मुमुक्षु बहन सुश्री सिद्धि जी नाहर, धमतरी ( नवदीक्षिता साध्वी श्री सिद्धि श्री जी म सा)
3. मुमुक्षु बहन सुश्री यशस्वी जी ढेलड़िया, बालोद ( नवदीक्षिता साध्वी श्री यतना श्री जी म सा)
की जैन भागवती दीक्षा 3 अगस्त 2022 को उदयपुर (राज.) में संपन्न |

Share

जैन भागवती दीक्षा महोत्सव

हुक्म संघ के नवम पट्टधर, युग निर्माता, आगमज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. के मुखारविंद से मुमुक्षु श्रीमती विमला देवी स्वरुप चंदजी भंडारी भंडारा महाराष्ट्र की जैन भागवती दीक्षा कल 3 अगस्त 2022 उदयपुर के लिए घोषित

Share

समता युवा शाखा ~ नवीन गठन

समता युवा शाखा ~ नवीन गठन
हुणसूर, जिला ~ मैसूर
(कर्नाटक – आन्ध्र प्रदेश अंचल) 2020-22/11
परम् पूज्य आचार्य भगवन की असीम अनुकम्पा से एवं कर्नाटक – आन्ध्र प्रदेश अंचल के हमारे ऊर्जावान पदाधिकारियों के प्रयासों से हुणसूर ~ जिला मैसूर में समता युवा शाखा की नवीन शाखा का गठन सम्पन्न हुआ

Share

समता युवा शाखा ~ नवीन गठन

समता युवा शाखा ~ नवीन गठन
पिरियापट्ना, जिला ~ मैसूर
(कर्नाटक – आन्ध्र प्रदेश अंचल) 2020-22/08
परम् पूज्य आचार्य भगवन की असीम अनुकम्पा से एवं कर्नाटक – आन्ध्र प्रदेश अंचल के हमारे ऊर्जावान पदाधिकारियों के प्रयासों से पिरियापट्ना ~ जिला मैसूर में समता युवा शाखा की नवीन शाखा का गठन सम्पन्न हुआ

Share

समता युवा शाखा ~ नवीन गठन

समता युवा शाखा ~ नवीन गठन
होलेनरसीपुर, जिला ~ हासन
(कर्नाटक – आन्ध्र प्रदेश अंचल) 2020-22/07
परम् पूज्य आचार्य भगवन की असीम अनुकम्पा से एवं कर्नाटक – आन्ध्र प्रदेश अंचल के हमारे ऊर्जावान पदाधिकारियों के प्रयासों से होलेनरसीपुर ~ जिला हासन में समता युवा शाखा की नवीन शाखा का गठन सम्पन्न हुआ

Share

समता युवा शाखा ~ नवीन गठन

समता युवा शाखा ~ नवीन गठन
गादोला, जिला ~ प्रतापगढ़
(मेवाड़ अंचल) 2020-22/06
परम् पूज्य आचार्य भगवन की असीम अनुकम्पा से एवं मेवाड़ अंचल के हमारे ऊर्जावान पदाधिकारियों के प्रयासों से गादोला ~ जिला प्रतापगढ़ में समता युवा शाखा की नवीन शाखा का गठन सम्पन्न हुआ|

Share

Towards Innovation

Towards Innovation
(A Life Changing Workshop for Youth)
Date:- 14-15 August’22
Place:- Udaipur (Raj.)
Age Group:- 18-45 Years Youth
Pls register yourself at:- https://forms.gle/9U1ZaxEvDGfc2oHP9

Share

जैन संस्कार पाठ्यक्रम परीक्षा 2022

जैसा की आपको विदित है,जैन संस्कार पाठ्यक्रम परीक्षा 18 सितम्बर 2022 को आयोजित होगी। आप सभी इस परीक्षा को जरूर देवे, ओर आज से ही अध्ययन प्रारम्भ करे | जैन संस्कार पाठयक्रम परीक्षा विवरण-
1️⃣ जैन धर्म में रुचि रखने वाले सभी परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले सकते है ।
2️⃣यह पाठ्यक्रम सकल जैन समाज के लिए है।
3️⃣ कोई उम्र सीमा नही है ।
4️⃣ इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी परीक्षार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
5️⃣ परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को पुस्तक निःशुल्क भिजवाई जाएगी । पुस्तक प्राप्ति के लिए 7231933008 पर व्हाट्सएप करे । जल्द से जल्द आपको पुस्तके भिजवाई जाएगी।
6️⃣ आप से निवेदन है गुगल फार्म जरूर भरे ताकि आपके केन्द्र पर पेपर भिजवाने में आसानी हो सके –shorturl.at/cxDEW

Share

उदयपुर के विभिन्न स्कूलों में नैतिक शिक्षा व्यसन मुक्ति अभियान |

राम गुरू का है संदेश व्यसन मुक्त हो सारा देश कार्यक्रम के तहत नैतिक शिक्षा व्यसन मुक्ति अभियान उदयपुर के विभिन्न स्कूलों में |

Share

देवलोकगमन एवं डोल यात्रा सूचना

आगम ज्ञाता, उत्क्रांति प्रणेता, व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, नानेश पट्टधर, परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलालजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी महासती श्री सुअर्चा श्री जी म.सा. का आज दिनांक 25 जुलाई’22 को प्रातः 08:20 बजे, जावरा में देवलोक गमन हो गया हैं। आपकी डोल यात्रा आज दिनांक 25 जुलाई’22 को सायं 4:00 बजे, समता भवन, जवाहर पथ, जावरा से आनंदी हनुमान शान्ति वन जाएगीं।

Share

ज्ञानार्जन – श्रुत आरोहक

*सुवर्ण अवसर महत्तम महोत्सव है; ज्ञानावरणीय कर्मों का करना क्षयोपक्षम है।
आरोहण करते हुए लक्ष्य को है पाना, अब श्रुत आरोहक से जुड़ जाना है। श्रुत आरोहक पाठयक्रम से कौन जुड़ सकते है?
1. जैन धर्म में रुचि रखने वाले, सामन्य श्रावक श्राविका सहभाग ले सकते है
2. यह पाठयक्रम सकल जैन समाज के लिए है।
3. श्रुत आरोहक की कोई fees नही है आप का ज्ञानर्जन ही अमूल्य है।
4. आप का रजिस्ट्रेशन होते ही आप के द्वारा दिये गये address पर किताब पहुच जायेगी।
5. पूर्व मे श्रुत आराधक से जुड़े परीक्षार्थियो के लिए विशेष Revision section भी दिया जाएगा, जिससे पहले पढ़ा हुआ फेरने मे आसानी होगी।
6. कोई age लिमिट नही है ।
7. Registration link – https://survey.zohopublic.in/zs/6JDwSS

Share

बीकानेर में दीक्षा सम्पन्न

हुक्म संघ के नवम पट्टधर, युग निर्माता, आगमज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. की विशेष आज्ञा से शासन दीपक श्री वीरेंद्र मुनि जी म.सा. के मुखारविंद से हुक्म संघ की राजधानी बीकानेर में “मुमुक्षु श्री किरण देवी जी झाबक” की आज 16 की तपस्या में तिविहार संथारे के साथ जैन भागवती दीक्षा सानंद सम्पन्न हुई। अब से आप नवदीक्षिता श्री कृतार्थ श्री जी म.सा. के नाम से जिनशासन की भव्य प्रभावना करेंगे।

Share

जैन भागवती दीक्षा महोत्सव

हुक्म संघ के नवम पट्टधर, युग निर्माता, आगमज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. की विशेष आज्ञा से शासनदीपक श्री वीरेंद्र मुनि जी म.सा. के मुखारविंद से हुक्म संघ की राजधानी बीकानेर में होने जा रही हैं।सरलमना,दृढ़ धर्मी,प्रियधर्मी श्रीमती किरणदेवी झाबक धर्मपत्नी श्री नवरत्नजी झाबक,बीकानेर की भव्य भगवती दीक्षा दिनाँक 21 जुलाई 2022 को घोषित…
“राम गुरु विराट हैं, दिक्षाओं का ठाठ हैं”

Share

जनसेवा प्रकल्प के अन्तर्गत प्याऊ निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न |

गंगाशहर-भीनासर। श्री अ.भा. साधुमार्गी जैन संघ के तत्वावधान में श्री चम्पालालजी बाँठिया परिवार द्वारा प्रदत्त आनन्द सागर स्थित भूमि पर जनसेवा प्रकल्प के अन्तर्गत प्याऊ निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम 22 जून 2022 को संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयचन्दलालजी डागा के सान्निध्य में किया गया। इसी कड़ी में भीनासर में स्थित आनन्द सागर की भूमि पर जनोपयोगी प्याऊ के निर्माण हेतु किया जा रहा है। बाँठिया परिवार भी अपने व्यक्तिगत ट्रस्ट एवं संघ के माध्यम से हमेशा सेवा कार्यों को ही सर्वाेपरि रखता है यह हमारे लिए गौरव का विषय है।

Share

समीक्षण ध्यान शिविर

सभी इच्छुक शिविरार्थियों को सूचित करते हुए हर्षानुभूति हो रही है कि श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के अंतर्गत आचार्य श्री नानेश ध्यान केंद्र, उदयपुर द्वारा ऑनलाइन ज़ूम प्लेटफार्म पर आत्म निरीक्षण एवं अन्तरावलोकन की साधना “समीक्षण ध्यान” एक बार पुनः ध्यान शिविर आगामी 1️⃣7️⃣ से 1️⃣9️⃣ जून 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣ 🗓️ तक रोज़ सुबह 7️⃣-8️⃣ बजे⏰ तक आयोजित होने जा रहा है! यह शिविर इच्छुक प्रतिभागियों के लिए एक और स्वर्णिम अवसर है, जिसके माध्यम से वे अपने जीवन में योग, ज्ञान ध्यान को अपने जीवन में आत्मसात कर सकेंगे! इच्छुक प्रतिभागी https://forms.gle/zjnSJUoCveujoEDu6 इस लिंक पर जाकर अपना विवरण भर कर पंजीकृत हो सकते है! पंजीकृत प्रतिभागियों को व्हाट्सएप्प ग्रुप में जोड़कर शिविर सम्बंधित जानकारी प्रेषित की जाएगी! अधिक जानकारी के लिए डॉ. सत्यनारायण शर्मा मो. 9785753362 📞 पर संपर्क कर सकते है! पूर्व मे आयोजित शिविर मे पन्जीकृत प्रतिभागियों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नही हैं।

Share

जैन भागवती दीक्षा महोत्सव

हुक्म संघ के नवम पट्टधर, युग निर्माता, आगमज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. के मुखारविन्द से आज कपासन में मुमुक्षु बहन सुश्री प्रियंका जी भटेवरा सुपुत्री श्री ललित जी भटेवरा (पुणे, महाराष्ट्र) की जैन भागवती दीक्षा 11 अक्टूबर 2022, उदयपुर (राज.) के लिए घोषित |

Share

जैन भागवती दीक्षा महोत्सव

युग निर्माता, परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. के मुखार विंद से मुमुक्षु कु आयुषी सुपुत्री कुशलचंदजी नीता देवी मेहता बालाघाट मध्यप्रदेश की जैन भागवती दीक्षा आज 4 जून को अत्यंत सादगीपूर्ण माहौल में कपासन में सानंद संपन्न हुई नये नामकरण में नवदीक्षिता साध्वी श्रीआगम श्री जी म.सा. घोषित ।

Share

ऑनलाईन रिविजन एक्टिविटी

जैन संस्कार पाठ्यक्रम भाग 1 से 4 तक ऑनलाईन रिविजन एक्टिविटी आयोजित की जा रही है इस हेतु 29 मई 2022 को ऑनलाईन प्रेक्टिस पेपर होगा
समयः- सायं 7 बजे आप इस लिंक पर क्लिक shorturl.at/cpFQ5 कर फार्म भरे ताकि आपको एक्टिविटी के पूर्व लिंक प्रेषित कर दी जायेगी। इस Activity में सिर्फ 1 से 4 भाग की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी ही भाग ले सकते है।

Share

पावन वर्षावास प्रसंग 2022 (संवत 2079)

परम पूज्य “आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा.” आदि ठाणा का पावन वर्षावास प्रसंग 2022 (संवत 2079) उदयपुर में स्वीकृत हुआ है! आचार्य श्री के नेश्रायरत चरित्र आत्माओं के स्वीकृत चातुर्मास की सूचि निम्न लिंक पर उपलब्ध है!
लिंक : https://tinyurl.com/bdhxtcpb
विशेष यह है कि आपके क्षेत्र में घोषित चातुर्मास से सम्बंधित विभिन्न जानकारी निम्न फॉर्म द्वारा ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन भरकर केंद्रीय कार्यालय सहायता नंबर 8955682153 पर दिनांक 30 मई 2022 तक अवश्य भिजवाने की कृपा करावें!
ऑनलाइन विवरण लिंक : https://forms.gle/sRUVhp1zYfoiRqBJA
ऑफलाइन विवरण फॉर्म : https://tinyurl.com/vzjrcxxy

Share

रायपुर में बालिका विद्यालय में संस्कार गोष्ठी संपन्न

राम गुरू का है संदेश व्यसन मुक्त हो सारा देश कार्यक्रम। रायपुर जिला भीलवाड़ा राज में बालिका विद्यालय में संस्कार गोष्ठी संपन्न |

Share

जैन भागवती दीक्षा महोत्सव

युग निर्माता, आगमज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. के चरणों में श्री किशोर कुमार जी ललिता देवी जी नाहर धमतरी गातापार बोरझरा, छत्तीसगढ़ ने अपनी सुपुत्री मुमुक्षु सिध्दी नाहर का आज्ञा पत्र प्रेषित किया | आचार्य भगवन् ने अपने मुखारविन्द से आज जयनगर 26.4.2022 को मुमुक्षु सिध्दी नाहर की जैन भागवती दीक्षा 3 अगस्त 2022 को उदयपुर के लिए घोषित की|

Share

जैन भागवती दीक्षा महोत्सव

युग निर्माता, आगमज्ञाता परम पूज्य *आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. के मुखारविन्द स 6 जुलाई’22 को उदयपुर में मुमुक्षु सुश्री अनमोल जैन सुपुत्री श्री सुरेश जी कांता जी जैन टिटलागढ, उड़ीसा की जैन भागवती दीक्षा घोषित |

Share

वीर से महावीर तक- एक यात्रा (2)

वीर से महावीर तक- एक यात्रा (2)
Exam Link: https://survey.zohopublic.in/zs/pXDwWL
Login Date : Today (आज)
Time : 08.30 PM to 09.00 PM
आपका नाम, मोबाइल नम्बर, पिन कोड, शहर, अंचल आदि जानकारी आपको exam login करने पर अनिवार्य रुप से डालनी है।
आप सबको परीक्षा हेतू अग्रिम शुभकामनाएँ।।🌟🙏
टीम वुमेंस मोटीवेशनल फोरम

Share

50 थोकड़े न्यु (क्लोज बुक परीक्षा परिणाम)

आचार विशुद्धि के अन्तर्गत दिनांक 13 मार्च 2022 को आयोजित 50 थोकड़े परीक्षा में पूरे राष्ट्र से आप सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया।
आप सभी के पुरूषार्थ का नमन इस परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया जा रहा हैं। आगामी परीक्षा दिनांक -क्लोज बुक 26 से 50 थोकड़े की परीक्षा 05 जून 2022
टीम- 50 थोकड़े

Share

जैन भागवती दीक्षा महोत्सव

युग निर्माता, आगमज्ञाता परम पूज्य *आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. के मुखारविन्द से बिजयनगर में मुमुक्षु यशस्वी ढेलडिया सुपुत्री श्री मांगीलाल जी अनिता जी ढेलडिया खैरागढ की जैन भागवती दीक्षा 3 अगस्त 2022 को उदयपुर में घोषित |

Share

खिलते ज्ञान पुष्प – IV (परिणाम)

श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ द्वारा दिनांक 20 मार्च ’22 को श्रावक के 12 व्रतों के अतिचार पर आयोजित Online Quiz प्रतियोगिता खिलते ज्ञान पुष्प-IV में, पूरे राष्ट्र से आप सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस क्विज प्रतियोगिता में पूरे राष्ट्र से कुल 721 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता प्रदान की। आप सभी को बहुत – बहुत साधुवाद…🙏
इस Quiz प्रतियोगिता का परिणाम आज, निर्धारित नियमावली के आधार पर घोषित किया जा रहा हैं। सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई व आपके उज्जवल ज्ञानयुक्त भविष्य हेतु मंगलकामनाये…🙏

Share

 जैन भागवती दीक्षा महोत्सव

युग निर्माता, आगमज्ञाता परम पूज्य *आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. के मुखारविन्द से…
1. मुमुक्षु बहन सुश्री कविता जी मोतीलाल जी बुच्चा (देशनोक)
2. मुमुक्षु बहन सुश्री दिव्या जी हनुमान मल जी पारख (गंगाशहर) की जैन भागवती दीक्षा 22 अगस्त, 2022 को “उदयपुर के लिए घोषित | 
एवम्
1. मुमुक्षु बहन सुश्री मुस्कान जी आसकरण जी बरडिया (देशनोक) की जैन भागवती दीक्षा 11 अक्टूबर, 2022 को “उदयपुर (राज.) के लिए घोषित| 

 
Share

कर्म सिद्धांत पाठ्यक्रम की ऑन लाईन क्लास प्रारम्भ

कर्म सिद्धांत पाठ्यक्रम के सैकण्ड ईयर के विद्यार्थियों  के लिए दिनांक 6 अप्रेल 2022 को ऑन लाईन क्लास प्रारम्भ की जा रही है। प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दोपहर 2 बजे से 3ः15 बजे एवं रात 8 बजे से 9ः15 बजे तक क्लास का समय रहेगा।
सभी विद्यार्थियों से निवेदन है कि ऑनलाईन क्लास में शामिल होकर कर्म सिद्धांत के ज्ञान को सहज-सुलभ बनाएं।

Share

Minority Cell Helpline Number Launched

जैसा कि MINORITY EMPOWERMENT webinaar मे चर्चा अनुसार ,Minority Cell Helpline Number
आज Launch किया गया है। जिसके अंतर्गत आप हर सोमवार से शुक्रवार ,सुबह 11 से 12 बजे तक
इस helpline नम्बर पर कॉल कर सकते है – 9503571100
आपकी MINORITY RIGHTS से संबंधित किसी भी समस्या का सामाधान यथा समय करने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा। निवेदन है कृपया दिये हुये दिन और समय पर ही कॉल करे।

Share

सर्वे संतु निरामया:

शासन पति प्रभु भगवान महावीर स्वामी के 2621वें जन्मकल्याणक के शुभ अवसर पर..
सर्वे संतु निरामया: (स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच शिविर)
रविवार, 17 अप्रेल’22आप सभी से निवेदन हैं कि अपने अपने क्षेत्र में इस शिविर का अवश्य आयोजन करें।

Share

जैन भागवती दीक्षा महोत्सव

युग निर्माता, आगमज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. के मुखारविन्द से…
1. मुमुक्षु बहन सुश्री कविता जी मोतीलाल जी बुच्चा (देशनोक)
2. मुमुक्षु बहन सुश्री दिव्या जी हनुमान मल जी पारख (गंगाशहर)
की जैन भागवती दीक्षा 22 अगस्त, 2022 को “उदयपुर के लिए घोषित एवम्
1. मुमुक्षु बहन सुश्री मुस्कान जी आसकरण जी बरडिया (गंगाशहर/देशनोक) की
जैन भागवती दीक्षा 11 अक्टूबर, 2022 को “उदयपुर (राज.) के लिए घोषित

Share

समीक्षण ध्यान शिविर

सभी इच्छुक शिविरार्थियों को सूचित करते हुए हर्षानुभूति हो रही है कि श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के अंतर्गत आचार्य श्री नानेश ध्यान केंद्र, उदयपुर द्वारा ऑनलाइन ज़ूम प्लेटफार्म पर आत्म निरीक्षण एवं अन्तरावलोकन की साधना “समीक्षण ध्यान” एक बार पुनः ध्यान शिविर आगामी 25 से 27 मार्च 2022 तक रोज़ सुबह 7-8 बजे तक आयोजित होने जा रहा है! यह शिविर इच्छुक प्रतिभागियों के लिए एक और स्वर्णिम अवसर है, जिसके माध्यम से वे अपने जीवन में योग, ज्ञान ध्यान को अपने जीवन में आत्मसात कर सकेंगे! इच्छुक प्रतिभागी https://forms.gle/zjnSJUoCveujoEDu6 इस लिंक पर जाकर अपना विवरण भर कर पंजीकृत हो सकते है! पंजीकृत प्रतिभागियों को व्हाट्सएप्प ग्रुप में जोड़कर शिविर सम्बंधित जानकारी प्रेषित की जाएगी!

Share

पावन वर्षावास प्रसंग 2022 @ उदयपुर के लिए स्वीकृत

युग निर्माता, जिनशासन प्रद्योतक, संयम साधना के सजग प्रहरी, हुक्म संघ के नवम नक्षत्र, ज्ञान और क्रिया के बेजोड़ संगम, नानेश पट्टधर, परमागम रहस्य ज्ञाता ,उत्क्रांति प्रदाता, गुणशील संप्रेरक, रत्नत्रय के महान आराधक परम पूज्य “आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलाल जी म.सा.” आदि ठाणा का पावन वर्षावास प्रसंग 2022 रखें जाने वाले सभी आगारों सहित “उदयपुर“ के लिए स्वीकृत ||

Share

सम्मूर्च्छिम मनुष्य : आगमिक सत्य, विशुद्ध परम्परा (ओपन बुक परीक्षा)

सकल जैन समाज हेतु आयोजित इस परीक्षा में ना केवल साधुमार्गी सदस्यों ने बल्कि अन्य सम्प्रदाय के भी अनेक सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। पूरे भारतवर्ष से 1613 प्रतिभागियों ने इस परीक्षा में भाग ले अपने ज्ञान में उत्तरोत्तर वृद्धि करने का सार्थक प्रयास किया। 12 अंचलों की तालिका में उत्कृष्ट 200 परीक्षार्थियों ( जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी जा रही है) में सर्वाधिक परीक्षार्थी बीकानेर-मारवाड़ अंचल से रहे । इस परीक्षा में भाग लेने वाले अनेक सदस्यों से हमें सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली जो सचमुच उत्साह प्रदान करने वाली है ।

Share

“Eye to I” को Amazon पर #1 Rank

हमें आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि K&G Publication की पहली पुस्तक Eye to I को वर्तमान में Amazon पर Jainism और Hindu Studies में #1 Rank दिया गया है।
यह आप सभी की लगन और मेहनत का परिणाम है, जिसके लिए हम आप सभी के सदा आभारी रहेंगे।
आप सभी से यही नम्र निवेदन रहेगा की आप इसी तरह मेहनत करते रहे और अधिक से अधिक लोगों तक हमारी पुस्तक को पहुँचाये ताकि यह #1 Rank पर बनी रहे।
Pre-Order चालू है, आप सभी से निवेदन है की पुस्तक को Amazon से ऑर्डर करे और उसका लाभ लेवे।
Hindi : https://www.amazon.in/dp/9390925428?ref=myi_title_dp
English : https://www.amazon.in/dp/939092541X?ref=myi_title_dp
Share

“भव्य जैन भागवती दीक्षा”

आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलाल जी म.सा. की विशेष आज्ञा से सुश्रावक श्रीमान बाबूलालजी देसरला (देवगढ़) की जैन भागवती दीक्षा शासन दीपक श्री छत्रांक मुनि जी म.सा. के मुखारविंद से सम्पन्न…
अब से नव दीक्षित मुनि श्री ब्रह्म मुनि जी म.सा. के नाम से जिन-शासन की प्रभावना करेंगें…
हर्ष हर्ष जय जय

Share

जैन भागवती दीक्षा महोत्सव

हुक्म संघ के नवम पट्टधर, युग निर्माता, आगम रहस्यज्ञाता, परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलालजी म.सा. के मुखारविन्द से आज 28 फरवरी, 2022 सोमवार” को किशनगढ़ (राज.) में जैन भागवती दीक्षा सम्पन्न हुई…मुमुक्षु बहन सुश्री श्रुति जी गांधी, जावद अब से नवदीक्षिता महासती श्री श्रुति प्रज्ञा जी म.सा. के नाम से जिनशासन की भव्य प्रभावना करेंगी……

“राम गुरु विराट हैं, दिक्षाओं का ठाठ हैं”

Share

समीक्षण ध्यान शिविर

सभी इच्छुक शिविरार्थियों को सूचित करते हुए हर्षानुभूति हो रही है कि श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के अंतर्गत आचार्य श्री नानेश ध्यान केंद्र, उदयपुर द्वारा ऑनलाइन ज़ूम प्लेटफार्म पर आत्म निरीक्षण एवं अन्तरावलोकन की साधना “समीक्षण ध्यान” एक बार पुनः ध्यान शिविर आगामी 21 से 23 जनवरी 2022 तक रोज़ सुबह 7-8 बजे तक आयोजित होने जा रहा है! यह शिविर इच्छुक प्रतिभागियों के लिए एक और स्वर्णिम अवसर है, जिसके माध्यम से वे अपने जीवन में योग, ज्ञान ध्यान को अपने जीवन में आत्मसात कर सकेंगे! इच्छुक प्रतिभागी https://forms.gle/zjnSJUoCveujoEDu6 इस लिंक पर जाकर अपना विवरण भर कर पंजीकृत हो सकते है! पंजीकृत प्रतिभागियों को व्हाट्सएप्प ग्रुप में जोड़कर शिविर सम्बंधित जानकारी प्रेषित की जाएगी! अधिक जानकारी के लिए डॉ. सत्यनारायण शर्मा मो. 9785753362 पर संपर्क कर सकते है! पूर्व मे आयोजित शिविर मे पन्जीकृत प्रतिभागियों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नही हैं।

Share

अन्नदानम

श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ एक धार्मिक संघ हैं, लेकिन इसके साथ ही हम समय-समय पर हमारे सामाजिक उत्तरदायित्व का भली-भांति निर्वाहन करतें हैं। संघ का प्रत्येक सदस्य पीड़ित मानवता के उत्थान हेतु सदैव अग्रिम पंक्ति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करता हैं।अनाथालय / वृद्धाश्रम / निर्धन / जरूरतमंदों को भोजन वितरण कार्यक्रम।

आप सभी से निवेदन हैं कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में इस कार्यक्रम का आयोजन कर, अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन अवश्य करें।

Share

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौतम जी रांका के नेतृत्व में मध्यप्रदेश अंचल में प्रवास संपन्न हुआ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौतम जी राका के नेतृत्व में मध्यप्रदेश अंचल का प्रवास संपन्न हुआ। जिसमें नारायणखेड़ी, गुराडिया, बिरमावल, जावरा, नगरी, दलोदा, सीतामऊ, मंदसौर, पिपलियामंडी, कुकड़ेश्वर, रामपुरा एवं नीमच आदि क्षेत्रोें में प्रवास संपन्न हुआ।

Share

उत्क्रान्ति – ग्राम घोषणा

ग्राम – ढोढर ~ जिला – रतलाम
(मध्यप्रदेश)
2020-22/174
2014-22/786

व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, युवाओं के प्रेरणा स्ञोत, परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा. ने हम सभी पर असीम कृपा कर हमारे उत्थान हेतु उत्क्रान्ति का आयाम प्रदान किया है। इसी से प्रेरित होकर ग्राम – ढोढर ~ जिला – रतलाम (मध्यप्रदेश ~ अंचल) के समस्त साधुमार्गी परिवारों ने उत्क्रान्ति को अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया है ।

Share

कर्म – तत्वज्ञ 

गुरु भक्ति – साधना – समर्पणा…
कर्म – तत्वज्ञ
उद्देश्य:- कर्म सिद्धांत के 50 प्रशिक्षक तैयार करना।
तो आइये पढ़ते – पढ़ाते अपने कर्मो की निर्जरा करे और अपने चरम लक्ष्य की ओर अग्रसर होवे।
इस हेतु निम्नोक्त लिंक पर आज ही रजिस्ट्रेशन करें, घर बैठे पढ़िए और अपने ज्ञान की अभिवृद्धि करिये।
** विषय विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन क्लास प्रस्तावित।
** यह पाठ्यक्रम सिर्फ श्रावक वर्ग (पुरुष वर्ग ) हेतू है।
** पाठ्यक्रम प्रारंभ दिनांक
26 जनवरी, 2022.
संघ हमारा अविचल मंगल…
https://tinyurl.com/Karm-Tatv-Registration
अधिक जानकारी हेतु
हेल्पलाइन न.9993104202 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Share

उत्क्रान्ति – ग्राम घोषणा

ग्राम – सीतामऊ ~ जिला – मन्दसौर
(मध्यप्रदेश)
2020-22/171
2014-22/783

व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, युवाओं के प्रेरणा स्ञोत, परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा. ने हम सभी पर असीम कृपा कर हमारे उत्थान हेतु उत्क्रान्ति का आयाम प्रदान किया है। इसी से प्रेरित होकर ग्राम – सीतामऊ ~ जिला – मन्दसौर (मध्यप्रदेश ~ अंचल) के समस्त साधुमार्गी परिवारों ने उत्क्रान्ति को अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया है ।

Share

उत्क्रान्ति – ग्राम घोषणा

ग्राम – नचियारकोईल ~ जिला – थांजवुर
(तमिलनाडु)
2020-22/126
2014-22/738

व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, युवाओं के प्रेरणा स्ञोत, परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा. ने हम सभी पर असीम कृपा कर हमारे उत्थान हेतु उत्क्रान्ति का आयाम प्रदान किया है। इसी से प्रेरित होकर ग्राम – नचियारकोईल ~ जिला – थांजवुर (तमिलनाडु ~ अंचल) के समस्त साधुमार्गी परिवारों ने उत्क्रान्ति को अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया है ।

Share

उत्क्रान्ति – ग्राम घोषणा

ग्राम – वरवंद ~ जिला – बुलढाणा
(महाराष्ट्र)
2020-22/125
2014-22/737

व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, युवाओं के प्रेरणा स्ञोत, परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा. ने हम सभी पर असीम कृपा कर हमारे उत्थान हेतु उत्क्रान्ति का आयाम प्रदान किया है। इसी से प्रेरित होकर ग्राम – वरवंद ~ जिला – बुलढाणा (महाराष्ट्र,विदर्भ,खानदेश ~ अंचल) के समस्त साधुमार्गी परिवारों ने उत्क्रान्ति को अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया है ।

Share

उत्क्रान्ति – ग्राम घोषणा

ग्राम – टिमरनी ~ जिला – हरदा
(मध्यप्रदेश)
2020-22/121
2014-22/733

व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, युवाओं के प्रेरणा स्ञोत, परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा. ने हम सभी पर असीम कृपा कर हमारे उत्थान हेतु उत्क्रान्ति का आयाम प्रदान किया है। इसी से प्रेरित होकर ग्राम – टिमरनी ~ जिला – हरदा (मध्यप्रदेश ~ अंचल) के समस्त साधुमार्गी परिवारों ने उत्क्रान्ति को अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया है ।

Share

उत्क्रान्ति – ग्राम घोषणा

ग्राम – खालवा ~ जिला – खंडवा
(मध्यप्रदेश)
2020-22/120
2014-22/732

व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, युवाओं के प्रेरणा स्ञोत, परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा. ने हम सभी पर असीम कृपा कर हमारे उत्थान हेतु उत्क्रान्ति का आयाम प्रदान किया है। इसी से प्रेरित होकर ग्राम – खालवा ~ जिला – खंडवा (मध्यप्रदेश ~ अंचल) के समस्त साधुमार्गी परिवारों ने उत्क्रान्ति को अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया है ।

Share

उत्क्रान्ति – ग्राम घोषणा

ग्राम – तलवाड़ा बुजुर्ग ~ जिला – बड़वानी
(मध्यप्रदेश)
2020-22/119
2014-22/731

व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, युवाओं के प्रेरणा स्ञोत, परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा. ने हम सभी पर असीम कृपा कर हमारे उत्थान हेतु उत्क्रान्ति का आयाम प्रदान किया है। इसी से प्रेरित होकर ग्राम – तलवाड़ा बुजुर्ग ~ जिला – बड़वानी (मध्यप्रदेश ~ अंचल) के समस्त साधुमार्गी परिवारों ने उत्क्रान्ति को अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया है ।

Share

उत्क्रान्ति – ग्राम घोषणा

ग्राम – बाभुलगांव ~ जिला – यवतमाल
(महाराष्ट्र)
2020-22/118
2014-22/730

व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, युवाओं के प्रेरणा स्ञोत, परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा. ने हम सभी पर असीम कृपा कर हमारे उत्थान हेतु उत्क्रान्ति का आयाम प्रदान किया है। इसी से प्रेरित होकर ग्राम – बाभुलगांव ~ जिला – यवतमाल (महाराष्ट्र,विदर्भ,खानदेश ~ अंचल) के समस्त साधुमार्गी परिवारों ने उत्क्रान्ति को अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया है ।

Share

उत्क्रान्ति – ग्राम घोषणा

ग्राम – अण्डी ~ जिला – बालोद
(छत्तीसगढ़)
2020-22/117
2014-22/729

व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, युवाओं के प्रेरणा स्ञोत, परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा. ने हम सभी पर असीम कृपा कर हमारे उत्थान हेतु उत्क्रान्ति का आयाम प्रदान किया है। इसी से प्रेरित होकर ग्राम – अण्डी ~ जिला – बालोद (छत्तीसगढ़, उड़ीसा ~ अंचल) के समस्त साधुमार्गी परिवारों ने उत्क्रान्ति को अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया है ।

Share

उत्क्रान्ति – ग्राम घोषणा

ग्राम – कामरोद ~ जिला – दुर्ग
(छत्तीसगढ़)
2020-22/116
2014-22/728

व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, युवाओं के प्रेरणा स्ञोत, परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा. ने हम सभी पर असीम कृपा कर हमारे उत्थान हेतु उत्क्रान्ति का आयाम प्रदान किया है। इसी से प्रेरित होकर ग्राम – कामरोद ~ जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़, उड़ीसा ~ अंचल) के समस्त साधुमार्गी परिवारों ने उत्क्रान्ति को अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया है ।

Share

उत्क्रान्ति – ग्राम घोषणा

ग्राम – अमोडा ~ जिला – कांकेर
(छत्तीसगढ़)
2020-22/113
2014-22/725

व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, युवाओं के प्रेरणा स्ञोत, परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा. ने हम सभी पर असीम कृपा कर हमारे उत्थान हेतु उत्क्रान्ति का आयाम प्रदान किया है। इसी से प्रेरित होकर ग्राम – अमोडा ~ जिला – कांकेर (छत्तीसगढ़, उड़ीसा ~ अंचल) के समस्त साधुमार्गी परिवारों ने उत्क्रान्ति को अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया है ।

Share

उत्क्रान्ति – ग्राम घोषणा

ग्राम – सहसपुर लोहारा ~ जिला – कबीरधाम
(छत्तीसगढ़)
2020-22/111
2014-22/723

व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, युवाओं के प्रेरणा स्ञोत, परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा. ने हम सभी पर असीम कृपा कर हमारे उत्थान हेतु उत्क्रान्ति का आयाम प्रदान किया है। इसी से प्रेरित होकर ग्राम – सहसपुर लोहारा ~ जिला – कबीरधाम (छत्तीसगढ़, उड़ीसा ~ अंचल) के समस्त साधुमार्गी परिवारों ने उत्क्रान्ति को अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया है ।

Share

उत्क्रान्ति – ग्राम घोषणा

ग्राम – नगरनार ~ जिला – जगदलपुर
(छत्तीसगढ़)
2020-22/110
2014-22/722

व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, युवाओं के प्रेरणा स्ञोत, परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा. ने हम सभी पर असीम कृपा कर हमारे उत्थान हेतु उत्क्रान्ति का आयाम प्रदान किया है। इसी से प्रेरित होकर ग्राम – नगरनार ~ जिला – जगदलपुर (छत्तीसगढ़, उड़ीसा ~ अंचल) के समस्त साधुमार्गी परिवारों ने उत्क्रान्ति को अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया है ।

Share

उत्क्रान्ति – ग्राम घोषणा

ग्राम – सिरकाली ~ जिला – मयावरम
(तमिलनाडु)
2020-22/109 ; 2014-22/721

व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, युवाओं के प्रेरणा स्ञोत, परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा. ने हम सभी पर असीम कृपा कर हमारे उत्थान हेतु उत्क्रान्ति का आयाम प्रदान किया है। इसी से प्रेरित होकर ग्राम – सिरकाली ~ जिला – मयावरम (तमिलनाडु ~ अंचल) के समस्त साधुमार्गी परिवारों ने उत्क्रान्ति को अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया है ।

Share

उत्क्रान्ति – ग्राम घोषणा

ग्राम – बदनावर ~ जिला – धार (मध्यप्रदेश)
2020-22/89 ; 2014-22/701

व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, युवाओं के प्रेरणा स्ञोत, परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा. ने हम सभी पर असीम कृपा कर हमारे उत्थान हेतु उत्क्रान्ति का आयाम प्रदान किया है। इसी से प्रेरित होकर ग्राम – बदनावर ~ जिला – धार (मध्यप्रदेश ~ अंचल) के समस्त साधुमार्गी परिवारों ने उत्क्रान्ति को अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया है ।

Share

परीक्षा सूरज की (नाना राम की शिक्षा ~ सूरज की परीक्षा)

घर बैठे ओपन बुक परीक्षा
1)सूर्ययान की सफलता
2)सूर्य नमस्कार
3)दहाड़ता सूर्य
4)दो सूर्यों का सामना
5)सूर्य झरोखे बैठकर
6)सूरज की शीतल छाँव
7)जो सूरज पच्छिम उगे
8)सूरज के दर्पण में
(उपरोक्त पुस्तकें मँगवाने हेतु मो.न. 8209090748 पर सम्पर्क कर सकते है)
⏩ प्रश्न पत्र वितरण 24 नवम्बर 2021 से प्रारम्भ व उत्तर पुस्तिका जमा करने की अंतिम तिथि- 17 मार्च 2022

Share

खिलते ज्ञान पुष्प – 3

खिलते ज्ञान पुष्प – 3
(ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता)दिनांक – रविवार, 12 दिसम्बर 2021
समय – रात्रि 8.30 से 9.00 तक
पाठ्यक्रम – समता शाखा के अंतर्गत…
1)चार शरण
2)श्री सिद्ध स्तुति मूल व अर्थ सहित
3) समता विभूति स्मृति शेष पूज्य आचार्य श्री नानेश की चिंतनमणियाँ

Share

सुदामा नगर, समता भवन का उद्घाटन

समता भवन सुदामा नगर के उद्घाटन के अवसर पर शासन दीपक श्री विनय मुनि जी महाराज साहब ने कहा कि धर्म को मित्र बनाओ इसके लिए प्रातः उठते ही प्रथम चरण धर्म आराधना में लगे जब तक स्वस्थ विचार सकारात्मक सोच नहीं होगी तब तक जीवन में शांति नहीं आ सकती। मुख्य अतिथि श्री कांतिलाल जी कटारिया के भाई मदनलाल जी कटारिया ने इस अवसर पर कहा कि धर्म स्थान में धर्म की गंगा बहती है और अपने कर्मों की निर्जरा कर सकारात्मक सोच के साथ दैनिक जीवन में धर्म की आराधना करने का लक्ष्य रखें। इस अवसर पर इंदौर नगर के सभी संघो के प्रमुख अध्यक्ष एवं मंत्री और विशिष्ट समाज जन उपस्थित थे।

Share

उत्क्रान्ति ~ क्रान्ति ~ सप्ताह

सम्पूर्ण साधुमार्गी संघ 8 दिवसीय उत्क्रान्ति ~ क्रान्ति ~ सप्ताह को दिनांक 19 दिसम्बर 2021 से 26 दिसंबर 2021 तक पूरे राष्ट्र में बहुत ही उत्साह एवं ऊर्जा के साथ मनाने जा रहा है इन आठ दिवस में हमे प्रत्येक उस साधुमार्गी परिवार तक पहुचना है जो अभी तक उत्क्रान्ति ~ आयाम से नही जुड़ा है,उस परिवार को स-कारात्मक रूप से मोटिवेट कर,उनके प्रश्नों व जिज्ञासाओं का समाधान कर उन्हें उत्क्रान्ति – आयाम से जोड़ना है|

Share

घोर तपस्विनी श्रीमती हेमलता जी बांठिया का सम्मान

श्री अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ बीकानेर द्वारा नोखा निवासी तपस्विनी श्रीमती हेमलता जी बांठिया के 161 तपस्या के पूर्ण होने पर बहुमान करते हुए संघ के पदाधिकारी गण एवं सुश्रावक गण।

Share

समता सर्व मंगल

समता सर्व मंगल का भव्य रुप से शुभारंभ Virtual Launch Dt. 1st Jan 2022 @ 11.15 am आप सभी से निवेदन ज्यादा से ज्यादा इस कार्यक्रम से जुड़े एवं ऐतिहासिक पल के साक्षी बने सर्व मंगल के आयाम को समझते हुए अपने प्रतिष्ठानों में प्रारम्भ करने का लक्ष्य रखते हुए संघ की प्रभावना करें ।

Share

ज्ञान भक्ति

ज्ञान भक्ति से जुड़ने वाले परिक्षार्थीयों के लिये एक सुनहरा अवसर परिक्षार्थी परीक्षा मौखिक व लिखित दोनों में से कोई भी एक दे सकते है।
जो प्रश्न पत्र है उसी को मौखिक सुना सकते है या जो कोर्स है वह भी पुरा सुना सकते हैं।आवेदन करने की अंतिम तिथि 10.1.2022 अपना रजिस्ट्रेशन इस लिंक https://bit.ly/3xUuZm1 पर करना होगा
परीक्षा दिनांक 29.01.22 को दशवैकालिक सूत्र के 4 अध्ययन, पुच्छिंसुणं 30.01.22 को उववाई सूत्र की 22 गाथाएँ, नमिपव्वजा
ये चारों ही सूत्र आपको ‘स्वाध्याय माला’ पुस्तक में मिलेंगे। मौखिक परीक्षा का मुल्यांकन हेतु नियमावली प्रश्नपत्र के साथ भेजी जायेंगी।

Share

उत्क्रान्ति – ग्राम घोषणा

उत्क्रान्ति - ग्राम घोषणा

ग्राम – शहादा ~ जिला – नंदुरबार (महाराष्ट्र)
2020-22/172 ; 2014-22/784
व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, युवाओं के प्रेरणा स्ञोत, परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा. ने हम सभी पर असीम कृपा कर हमारे उत्थान हेतु उत्क्रान्ति का आयाम प्रदान किया है। इसी से प्रेरित होकर ग्राम – शहादा ~ जिला – नंदुरबार (महाराष्ट्र,विदर्भ,खानदेश ~ अंचल) के समस्त साधुमार्गी परिवारों ने उत्क्रान्ति को अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया है ।
Share

50 थोकड़े न्यू

आचार विशुद्धि महोत्सव के अन्तर्गत 50 थोकड़े न्यू की परीक्षा आयोजित की जा रही है।क्लोज बुक 1 से 25 थोकड़े की परीक्षा 13 मार्च 2022 माह में 📱 पंजीकरण link- https://forms.gle/L7LpUjNfwxdy11rx5  Helpline No :- ☎️ 7231933008
आप सभी के स.कारात्मक सहयोग की अपेक्षा में |

Share

उत्क्रान्ति ~ क्रान्ति ~ सप्ताह

उत्क्रान्ति ~ क्रान्ति ~ सप्ताह

ग्राम – भंडारपुर ~ जिला – राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)
2020-22/139 ; 2014-22/751
व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, युवाओं के प्रेरणा स्ञोत, परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा. ने हम सभी पर असीम कृपा कर हमारे उत्थान हेतु उत्क्रान्ति का आयाम प्रदान किया है। इसी से प्रेरित होकर ग्राम – भंडारपुर ~ जिला – राजनांदगांव (छत्तीसगढ़, उड़ीसा ~ अंचल) के समस्त साधुमार्गी परिवारों ने उत्क्रान्ति को अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया है ।

Share

उत्क्रान्ति – ग्राम घोषणा

ग्राम – बदनावर ~ जिला – धार (मध्यप्रदेश)
2020-22/89  ;  2014-22/701

व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, युवाओं के प्रेरणा स्ञोत, परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा. ने हम सभी पर असीम कृपा कर हमारे उत्थान हेतु उत्क्रान्ति का आयाम प्रदान किया है। इसी से प्रेरित होकर ग्राम – बदनावर ~ जिला – धार (मध्यप्रदेश ~ अंचल) के समस्त साधुमार्गी परिवारों ने उत्क्रान्ति को अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया है ।

Share

समता संस्कार साप्ताहिक शिविर

श्री अ.भा.साधुमार्गी जैन संघ , बीकानेर के तत्वाधान में एक नया साप्ताहिक शिविर जिस शिविर से आप ना सिर्फ सामायिक , प्रतिक्रमण सीखेंगे बल्कि साथ ही साथ कई ज्ञानवर्धक धार्मिक तथ्यों की जानकारी भी आपको मिलेगी | इस शिविर में 5 वर्ष से लेकर अविवाहित पुरुष व महिला भाग ले सकते हैं| यह शिविर 24.12.2021 से शुरू होकर 31.12.2021 , शुक्रवार तक चलेगा |

Share