1. श्री साधुमार्गी जैन संघ, अहमदाबाद के तत्वावधान में मुम्बई गुजरात अंचल का क्षेत्रीय सम्मेलन ‘‘अनुपम प्रोत्साहन कार्यक्रम’’ के रूप में सआनंद संपन्न हुआ। सम्मेलन में अंचल के सूरत, सेलम्बा, नवसारी, बड़ोदरा, बारडोली, वलसाड तथा अन्य क्षेत्रों से स्थानीय संघों के अध्यक्ष/मंत्री व गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति रही।
2. कार्यक्रम में विभिन्न संघों से पधारे हुए स्थानीय संघ पदाधिकारियों द्वारा उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रगति को प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत किया गया और अपना परिचय सदन से करवाया गया।

Read More

3. अंचल के उपाध्यक्ष श्री गणपतजी कावड़िया ने संघ प्रवृत्तियों विशेषकर महत्तम महोत्सव के सफल क्रियान्वयन मे सभी के सहयोग हेतु निवेदन किया। अंचल मंत्री श्री पुष्पेन्द्रजी बुलिया ने अपने वक्तव्य निर्धारित लक्ष्यों को संकल्पित होकर पूर्ण करने के साथ-साथ धार्मिक गतिविधियों में योगदान हेतु प्रेरित किया। 4. श्रेष्ठ तपस्वियों (मासखमण 21, 16, 11, 9, 8, 5, 4 और 76 तेले की तपस्या करने वाले) का बहुमान कर सम्मानित किया गया। चातुर्मास के दौरान संपन्न जिणधम्मो गुजराती भाग-1 ओपन बुक परीक्षा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। 5. चातुर्मास के दौरान चारित्र आत्माओं को सुषुश्रा देखने वाले डॉ. पारसजी शाह, श्रेष्ठ श्राविका श्रीमती रीटा जी बांठिया, नवयुवा शीलव्रत के आजीवन प्रत्याख्यान के वर्ती श्री मुकेशजी पीपाड़ा एवं संघ में उत्कृष्ट सेवा देने वाले विभिन्न सदस्यों सम्मान पत्र एवं शॉल द्वारा पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया