राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौतम जी राका के नेतृत्व में मध्यप्रदेश अंचल का प्रवास संपन्न हुआ। जिसमें नारायणखेड़ी, गुराडिया, बिरमावल, जावरा, नगरी, दलोदा, सीतामऊ, मंदसौर, पिपलियामंडी, कुकड़ेश्वर, रामपुरा एवं नीमच आदि क्षेत्रोें में प्रवास संपन्न हुआ।

Share