श्री आदिनाथ पशु रक्षा संस्थान
भगवन महावीर की अमृतवाणी ‘जिओ और जीने दो’ को आत्मसात करते हुए संघ द्वारा अनेक गौशालाओं एवं जीवदया केन्द्रों को सहायता दी जाती है। कानोड़ स्थित श्री आदिनाथ पशु रक्षा संस्थान नामक गौशाला का संचालन संघ द्वारा किया जा रहा है ।