श्री समता प्रचार संघ

इस प्रवृत्ति का उद्भव समता विभूति परम श्रद्धेय स्व. आचार्य श्री नानालाल जी म.सा. की सद्प्रेरणा से उदयपुर में सन् 1978 में हुआ। प्रवृत्ति का उद्देश्य समता सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाने का है। पर्युषण पर्व पर जहां चारित्र आत्माएं नहीं पहुंच पाती है; वहां स्वाध्यायी जाकर आठ दिन सेवा देते है। स्वाध्यायियों को तैयार करने के लिए समय-समय पर स्वाध्यायी प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करना, पयुर्षण पर्वाराधना के पावन प्रसंग पर अधिकाधिक क्षेत्रों में धर्माराधना करवाना, इस प्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य है।
समता प्रचार संघ के माध्यम से प्रतिवर्ष लगभग 550 स्वाध्यायी 174 से अधिक स्थलों पर स्वाध्यायी सेवा देते है। वर्ष 2024 में होली चातुर्मास के उपलक्ष्य में पहली बार ‘फाल्गुनी पर्व’ आराधना के रुप में पूरे देशभर में 11,111 संवर/पौषध/दया करने का लक्ष्य रखा गया, जिसमें सभी श्रावक-श्राविकाओं की सक्रिय सहभागिता रही।