महत्तम महोत्सव के अंतर्गत आचार्य श्री नानेश के 23वें पुण्य स्मृति दिवस एवं आचार्य श्री रामेश के आचार्य पदारोहण दिवस के पावन उपलक्ष्य में मानव सेवार्थ आयोजित रक्तदानम् के अंतर्गत पूज्य आचार्य भगवन की असीम अनुकम्पा एवम आप सभी के अप्रतिम पुरुषार्थ व सहयोग से पूरे भारतवर्ष में 101 संघ/क्षेत्रों में लगभग 180 रक्तदान शिविरो के माध्यम से 12000+ यूनिट्स का रक्तदान संपन्न हुवा इस हेतु आप सभी को बहुत बहुत आभार व साधुवाद…..🙏

Share