▶️ महाराष्ट्र-विदर्भ-खानदेश अंचल प्रवास समता युवा संघ नागपुर से प्रारंभ होकर जलगाँव, धारणगाँव, धुलिया, शिरपुर, शहादा, अक्कलकुवा, नंदुरबार व साधुमार्गी क्षेत्र धामनगाँव, अमरावती अकोला, जानेफल शिंदखेड़ा साथ ही मालवा अंचल के समता युवा संघ खेतिया होते हुए घोटाना में सानन्द सम्पन्न हुआ।
▶️ धामनगाँव, अमरावती और घोटाना क्षेत्र में विराज रही चारित्रात्माओं के दर्शन-वन्दन एवम् सेवा का लाभ मिला ।
▶️ प्रवास के दौरान 3 नवीन समता युवा शाखा – अकोला, जानेफल, शिंदखेड़ा घोषित हुए ।
▶️ प्रवास के माध्यम से 23 नए स्तंभ सदस्य बने।
▶️ प्रवासी दल द्वारा सभी संघों में समता शाखा, उत्क्रांति, महत्तम महोत्सव, तरुण-शक्ति, व्यसन मुक्ति, धार्मिक प्रतियोगिताओं, विशेष दिवस , सामाजिक कार्यक्रम व संगठन सहित श्री अ.भा.सा. जैन समता युवा संघ द्वारा संचालित कई प्रवृत्तियों की भव्य प्रभावना की गई l
▶️ प्रवास में महत्तम महोत्सव के ज्ञानार्जन प्रकल्प प्रतिक्रमण कंठस्थ करने हेतु 61 युवाओं ने फॉर्म भरे।
▶️ सभी युवा साथियों ने प्रत्येक सभा में उत्साहपूर्वक सहभागिता का निर्वाहन किया तथा संघ-विकास हेतु स-कारात्मक सुझावों का आदान-प्रदान किया।