समता बुक बैंक
महाविद्यालय स्तरीय एवं उच्च तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने वाले जैन छात्रों को पाठ्य पुस्तकें सहज उपलब्ध कराने हेतु उदयपुर में समता बुक बैंक की स्थापना की गयी है। समता बुक बैंक से कला, वाणिज्य, विज्ञान, सीए, सीएस, एम.बी.ए., एमबीबीएस, आई.टी. एवं इसी प्रकार के अन्य उच्च स्तरीय पाठ्यक्रम हेतु पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं। वर्तमान में पुस्तकालय में 1520 पुस्तकें हैं।