महत्तम महोत्सव

आचार्य श्री रामेश सुवर्ण दीक्षा महामोहत्सव

प्रारंभ दिवस :  १३ जुलाई २०२२

व्रत-विवेक

‘व्रत-विवेक’ के संकल्पों का सुरक्षा कवच हमारे कर्मबंध कोे कम करने की क्षमता रखता है । पहाड़ की तरह विशाल पाप, ‘व्रत विवेक’ से राई जितने छोटे हो जाते है । ‘महत्तम महोत्सव’ के अंतर्गत ‘व्रत विवेक’ के इन प्रकल्पों से जुड़कर हम कर्मो के भार से हल्का होकर मोक्ष मार्ग की तरफ अग्रसर हो सकते है।