
छत्तीसगढ़-ओडिशा अंचल का चार -दिवसीय प्रवास संपन्न
श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ की केन्द्रीय टीम का दिनांक 29 फरवरी से 3 मार्च तक छत्तीसगढ़~ओडिशा अंचल का चार दिवसीय प्रवास सानन्द सम्पन्न हुआ।
▶️ इसके माध्यम से रायपुर, अहिवारा, बेरला, साजा, देवकर, धमधा, दुर्ग, गुण्डरदेही, अरजुंदा, अछोली, संबलपुर, डौंडीलोहारा, दल्लीराझहरा, चिखलाकसा, कुसुमकसा, बालोद, धमतरी, भखारा, गातापार, राजिम समता युवा संघ के साथ ही साधुमार्गी क्षेत्रों में प्रवास किया गया।
▶️ प्रवास के दौरान विभिन्न संघ/क्षेत्रों में विराज रहे चारित्रात्माओं के दर्शन-वन्दन का लाभ लिया।
▶️ अहिवारा में नवीन समता युवा संघ का गठन किया गया।
▶️ बेरला, चिखलाकसा में नवीन समता युवा शाखा का गठन किया गया।
▶️ धमधा, गुण्डरदेही, अरजुंदा, राजिम, भखारा में समता युवा संघ के सत्र 2024–26 के लिए सर्वसम्मति से नवीन मनोनयन किया गया।
▶️ प्रवासी दल द्वारा सभी संघों में समता शाखा, उत्क्रांति, महत्तम शिखर, तरुण-शक्ति, अभिमोक्षम, All Is Well (प्रतिक्रमण कंठस्थ), धार्मिक प्रतियोगिताओं, सामाजिक कार्यक्रम व संगठन सहित श्री अ.भा.सा. जैन समता युवा संघ द्वारा संचालित कई प्रवृत्तियों की भव्य प्रभावना की गई l
▶️ सभी संघों में प्रवासी दल का आत्मीयता से स्वागत अभिनंदन किया गया।
▶️ सभी युवा साथियों ने प्रत्येक सभा में उत्साहपूर्वक सहभागिता का निर्वाहन किया तथा संघ-विकास हेतु स-कारात्मक सुझावों का आदान-प्रदान किया।
आतिथ्य सत्कार और सुन्दर व्यवस्था के लिए हम सभी संघों का आभार व धन्यवाद प्रदर्शित करतें हैं।
KINGMAKER’S
अभिमोक्षम्
श्रुतभक्ति दिवस
जैन संस्कार पाठ्यक्रम Open Book परीक्षा
फाल्गुनी पर्व
बीकानेर पुस्तक मेला
अन्नदान है श्रेष्ठदान
महत्तम शिखर आगाज
प्रवास कार्यक्रम – छत्तीसगढ़-ओडिशा अंचल
श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के छत्तीसगढ़-ओडिशा अंचल के ऊर्जावान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पंकज जी सांखला, दुर्ग के नेतृत्व में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुमित जी बम्ब, जयपुर, राष्ट्रीय महामंत्री श्री संदीप जी पारख, हावड़ा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री अनिल जी पोरवाड़, मैसूर एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री दीपक जी कंठालिया, उदयपुर की विशेष उपस्थिति में राष्ट्रीय एवं छत्तीसगढ़-ओडिशा अंचल की समस्त आंचलिक कार्यकारिणी का त्रि-दिवसीय प्रवास होने जा रहा है।
प्रवास कार्यक्रम
दिनांक…29/02/2024 गुरुवार से
दिनांक…03/03/2024 रविवार तक
प्रवास 29 फरवरी 2024 से प्रारम्भ होगा, जो समता युवा संघ/क्षेत्र रायपुर, अहिवारा, बेरला, धमधा, साजा, बीजा, दुर्ग, गुंडरदेही, अर्जुनदा, अछोली, डौंडीलोहारा, दल्लीराजहरा, बालोद, धमतरी, भखारा, राजिम में संपन्न होगा।

Sadhumargi Website

MID Portal

Shramanopasak

Sahitya

SPF

News

Donation

Online Services

Exam Result
