साधुमार्गी पब्लिकेशन

संघ द्वारा जैन धर्म, दर्शन, आगम, कथा एवं प्रवचन से संबंधित साहित्य का प्रकाशन किया जाता है। अब तक 450 से अधिक साहित्य का प्रकाशन किया जा चुका है।

सम्मूर्च्छिम मनुष्य

मानव को आगम के अनुसार अपने जीवन को जीने के लिए अनमोल और दुर्लभ नियम व सिद्धांत बताए गए हैं। इस विषय की ओपन बुक परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसमें प्रत्येक प्रतिभागी को ई-प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

जिणधम्मो

आचार्य श्री नानेश की अमर कृति जिणधम्मो में आगम साहित्य के गूढ़ रहस्यों को संकलित किया गया है। पुस्तक में जैन धर्म का सार है। इसे जैन धर्म में पांचवा वेद कहा गया है। जिणधम्मों पुस्तक के ज्ञान का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से ओपन बुक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी उम्र के श्रावक-श्राविका भाग ले सकते हैं।

समता सेवा सोसायटी

विगत तीन दशकों से समता महिला सेवा केन्द्र, रतलाम के तत्वावधान में अनेक महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाकर कई प्रकार के पापडों़ तथा भिन्न-भिन्न मसालों का उत्पादन किया जाता है। उत्पाद की गुणवत्ता क्रेताओं व ग्राहकों द्वारा मान्य है। महिलाओं को स्वावलम्बी व सम्मानपूर्वक जीवन जीने की उत्प्रेरणा की जाती है।

साधुमार्गी ग्लोबल कार्ड

यह एक यूनिक कार्ड होगा, जो आधार कार्ड की तरह ही साधुमार्गी सदस्यों के लिए उपयोगी साबित होगा।

इसके माध्यम से संघ की विभिन्न जन-उपयोगी गतिविधियों-योजनाओं में उपयोग किए जाने वाले अलग-अलग डेटाबेस का केन्द्रीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें संघ की सभी गतिविधियां डेटा बेस द्वारा संचालित की जा सके। इस प्रकार हमारा लक्ष्य प्रत्येक सदस्य की विभिन्न जानकारियां एक आई.डी नम्बर से जुड़ जाए। सदस्यगण अपनी एम.आई.डी. नम्बर देकर विभिन्न प्रवृत्तियों के बारे में संघ सम्बधी अपनी सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

संघ द्वारा संचालित प्रवृत्तियां

श्री अ.भा.सा.जैन संघ के साथ महिला व युवा संघ के माध्यम से 30 से अधिक प्रवृत्तियों और आयामों पर देशभर में लोक कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें धार्मिक, आध्यात्मिक व सामाजिक कार्य शामिल है। जैसे इदं न मम्, जीवदया, विहार सेवा, उच्च शिक्षा योजना, साहित्य व आगम साहित्य, सर्वधर्मी सहयोग, गुणशील, साधुमार्गी प्रोफेशन फॉर्म आदि प्रवृतियों व आयामों के माध्यम से जन सेवा का कार्य वृहद् स्तर पर किया जा रहा है।

संघ समर्पणा महोत्सव

प्रतिवर्ष संघ की स्थापना दिवस के रूप में आयोजित होने वाला संघ समर्पणा महोत्सव इस बार ब्यावर में सम्पन्न हुआ। जिसमें संघ की विभिन्न प्रवृत्तियों, गतिविधियों की प्रभावना की गई। ब्यावर अधिवेशन-2021 में नई कार्यसमिति का गठन किया गया। सभी ने मंच पर पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।

March 17, 2025

श्रुत आरोहक Re exam

जय जिनेंद्र जय गुरु राम !!
A Golden Chance for the last time !!!!
Wild card entry for श्रुत आरोहक course
कौन इस Golden chance से लाभान्वित हो सकते है?
🔸यदि आपने श्रुत आरोहक कोर्स में register किया है पर किसी कारणवश एक भी परीक्षा नहीं दे पाए ….
🔸भाग 1 / भाग 2 कोई भी एक फाइनल परीक्षा दी हो…..
🔸नए प्रतिभागी इस परीक्षा से जुड़ना चाहते हो……
तो आज ही अपनी तैयारी फिर से शुरू करिए और
(भाग 1+ भाग 2 ) की
re exam देकर भाग 3 के लिए eligible हो जाएंगे l
Re exam date : 27th July 2024 ,शनिवार
Re exam का confirmation इस link को भरकर देवे jisse भाग 3 की पुस्तक भी आपको भिजवाई जा सके 👇
https://survey.zohopublic.in/zs/awCxYl

Share

दान पेटी योजना

सम्मानिय, स्थानीय संघनिष्ठ अध्यक्ष – मंत्री जी, एवं दान पेटी योजना प्रभारी
महत्तम शिखर महोत्सव
9 जून रविवार से पुनः लिए गए “संकल्प” में जिन भी श्री संघ में उत्साह पूर्वक दान पेटी वितरण का कार्य हुआ है उन्हें साधुवाद 🙏
जहां दान पेटी वितरण का कार्य गतिमान है ,वहा चातुर्मासिक प्रवेश, संघ अथवा महिला मंडल की मीटिंग या अन्य सामूहिक आयोजन पर उन संघ की तीनों इकाई के अध्यक्ष मंत्री व प्रभारी की जिम्मेदारी से पूर्ण रूपेण क्रियान्वित करना है l
सभी श्री संघ इस कार्य को पूर्ण कर अपनी रिपोर्ट अंचल संयोजक या केंद्रीय टीम को रिपोर्ट भेजने की कृपा करें l

Share

अभिरामम्

जय जिनेन्द्र🙏
अभिरामम् प्रस्तुत करता है – “Aaनंदम्”🌟
विभिन्न आयु वर्ग के लिए आने वाली रोचक गतिविधियों के लिए तैयार हो जाइये
1. Registration Link- https://survey.zohopublic.in/zs/DHBu1d
2. Helpline : 7020661020
3. Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaZPbrK4Spk8RIAKpT2n
इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अधिक जानकारी के लिए Whatsapp Channel से जुड़े रहें|

Share

वैश्विक सामायिक दिवस

वैश्विक सामायिक दिवस (GLOBAL SAMAYIK DAY) के रूप में मनाया जा रहा है।🙏लक्ष्य : 1,11,111 सामायिक
श्री संघ के सभी सदस्यों से निवेदन है की अनुकूलता के अनुसार अधिक से अधिक सामायिक करने का लक्ष्य रखे ।🙏
आप स्थानक भवन अथवा घर पर रहकर भी कल्प के अनुसार सामायिक कर सकते है।🙏🙏
समय : दिनांक 20 जुलाई सूर्योदय से अगले दिन सूर्योदय तक
विशेष : आपने कितनी सामायिक की, चाहे वह 1 सामायिक भी हो तो को काउंट किया जाएगा |
आप उसकी सूचना निम्न गूगल लिंक https://docs.google.com/forms/d/1aKZbF4VsFPE5fSEQYy_FIlZzyj2IPhlxzoHj3X5nnTw/edit के माध्यम से अवश्य भेजे अथवा स्थानीय श्री संघ को नोट कराने का कष्ट करें। 🙏🙏
श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के समस्त श्रावक, श्राविकाएं, बच्चे, सभी को इस आयोजन हेतू पुरजोर पुरुषार्थ करते हुए अधिक से अधिक संख्या में इस लक्ष्य को पूरा करने हेतु स्वयं सामायिक करनी है व प्रभावना करनी है
धन्यवाद

Share

समता युवा संघ नवीन गठन

समता युवा संघ कोकराझार~जिला-कोकराझार
(पूर्वोत्तर अंचल)  2022-24/10
परम् पूज्य आचार्य भगवन की असीम अनुकम्पा से एवं पूर्वोत्तर अंचल के हमारे ऊर्जावान पदाधिकारियों के प्रयासों से कोकराझार~ जिला-कोकराझार में समता युवा संघ का गठन सम्पन्न हुआ…
समता युवा संघ,कोकराझार
अध्यक्ष – श्री पंकज जी पिंचा
मंत्री – श्री संजय जी छाज्जेड़
कोषाध्यक्ष- श्री उदित जी बोथरा
नवीन गठन में विशेष सहयोग देने वाले पूर्वोत्तर अंचल के हमारे सभी ऊर्जावान पदाधिकारियों, एवं युवा साथियों को बहुत बहुत बधाई… शुभकामनायें…🙏

Share

व्यसन मुक्ति चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

आचार्य श्री रामेश सुवर्ण दीक्षा महामहोत्सव, महत्तम महोत्सव – मेरा महोत्सव
राम गुरु का यह संदेश व्यसन मुक्त हो सारा देश
दिनांक- 09 – 06 -2014, स्थान – खारघर नवी मुंबई
चित्रकला🏞 -Topic – व्यसन मुक्ति चित्रकला प्रतियोगिता में 26 बालक बालिका ने भाग लिया
Age- 11 to 23
प्रथम पुरस्कार – Aariya Nahar- kharghar
द्वितीय पुरस्कार – Bhavi nahar- kharghar
Age – 05 to 10
प्रथम पुरस्कार – Hiten surya – Ghansoli
द्वितीय पुरस्कार – puravi jain – kharghar
बहुत ही हर्ष का विषय है कि बालक बालिका ने अपने से नशा मुक्ति की शुरुआत की पहले की खुद नशा छोड़ो और फिर दूसरे को नशा छुड़ाओ
जिसमें सभी उपस्थित 18 बालक बालिका ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया सभी बच्चों ने बहुत ही अच्छी चित्रकला बनाई उसके लिए सभी को बहुत बहुत साधुवाद

Share

विश्व तंबाकू निषेध दिवस- जन जागरूकता रैली का आयोजन

विश्व तंबाकू निषेध दिवस- जन जागरूकता रैली का आयोजन
दिनांक 31 may 2024
रैली की शुरुआत लगभग 150 सभी श्रावक श्राविका और बच्चों ने सामूहिक णमोकार मंत्र स्मरण करते हुए व्यसन मुक्ति रैली का शुभारंभ किया सभी युवा साथियों ने व्यसन मुक्ति के के नारे लगाए और सभी पब्लिक को जागरूक किया लगभग 3 km. एरिया में रैली निकाली गई
तत्पश्चात व्यसन मुक्ति पर स्पीच दी गई सभी ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लिया ,श्री सकल जैन संघ कामोठा सराहनीय प्रशंसा की और भविष्य में ऐसी जागरूकता रैली होनी चाहिए जिससे जैन समाज के एकता दिखे एवं श्री सकल जैन संघ कामोठा और साधुमार्गी परिवार नवी मुंबई के सदस्य इस व्यसन मुक्ति रैली में पधारे कर सफल बनाने के लिए बहुत बहुत साधुवाद🙏
🙏व्यसन मुक्ति रैली और अल्पाहार के प्रायोजक श्री साधुमार्गी परिवार कामोठे को बहुत बहुत आभार🙏
🙏सभी युवा साथियों को बहुत बहुत साधुवाद 🙏
🙏ओपन बुक एग्जाम के लिए सभी को जानकारी दी गई और अभिरामम् के 25 फॉर्म फिल अप किए गए🙏

Share

Sadhumargi Website

MID Portal

Shramanopasak

Sahitya

SPF

News

Donation

Online Services

Exam Result

Contact Us