श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ लेकर आया है एक नया और अनुठा युवा कैंप
“Empower Retreat”
(सरल युवा – सबल युवा – सफल युवा)
ये दो दिवसीय आवासीय शिविर दिनांक 24-25 अगस्त 2024 को धर्म नगरी भीलवाड़ा में आयोजित होने जा रहा है। अतः आप सभी से निवेदन है कि इस शिविर में आप स्वयं के साथ अधिक से अधिक युवा साथियों को लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित करें। शिविर में प्रतिभागियों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं की रखी गई है।आज ही अपना व अपने संघ के युवा साथियों का रजिस्ट्रेशन करे
गूगल लिंक : https://forms.gle/yrY7BTAm89gZyHRo6

Share