महत्तम महोत्सव
आचार्य श्री रामेश सुवर्ण दीक्षा महामोहत्सव
प्रारंभ दिवस : १३ जुलाई २०२२
जन जन में राम
युग निर्माता, व्यसन मुक्ति के प्रणेता, उत्क्रांति प्रदाताल गुणशील संप्रेरक, महान अध्यात्म योगी, परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलाल जी म.सा. जैसे युगपुरुष सदियों में इस धरा पर जन्म लेते है । उनके जीवन की हर क्रिया चलते-फिरते आगम सम प्रतीत होती है । आपका चिंतन, आपकी प्रेरणा, आपकी देशना, भव्य आत्माओं के कल्याण की भावनाओं से ओतप्रोत होती है । ऐसे आगम द्रष्टा के जीवन को प्रत्येक प्राणी मात्र तक पहुँचाने का प्रयास होगा । प्रयास के क्रम में होने वाले कार्य इस प्रकार है ।