महत्तम महोत्सव
आचार्य श्री रामेश सुवर्ण दीक्षा महामोहत्सव
प्रारंभ दिवस : १३ जुलाई २०२२
अब कर कमाल 2.0
अब कर कमाल मतलब खेलते-कूदते धर्म सीखना । इससे अच्छा और क्या हो सकता है कि बच्चे मौज-मस्ती के माहौल में ज्ञानार्जन कर लें । ऐसे माहौल में ज्ञानार्जन कराने के लिए प्रति छह माह में 1 बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । पूरे महोत्सव काल में 5 बड़ी एक्टिविटी आयोजित की जाएगी । इसके माध्यम से बच्चों के साथ तरुणों एवं युवतियों को भी जोड़कर उनके तत्वज्ञान में वृद्धि करके उनके व्यवहारिक जीवन को उत्तम बनाया जायेगा ।
~ लक्ष्य: सकल जैन समाज के बच्चे ।
~ आयु वर्ग : A) 6 वर्ष से 12 वर्ष तक
B) 13 वर्ष से 18 वर्ष तक
~ प्रोजेक्ट शुरु होने की दिनांक : 16.07.2022
~ प्रोजेक्ट पूर्ण होने की दिनांक : नवंबर 2024
~ रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की दिनांक : 16.07.2022
लेवल 1
विषय – 1) जीवन उत्थान की परिकल्पना / Life Enhancing Concept
2) 5 पदों का संक्षिप्त परिचय / Brief Introduction of 5 Pada’s
3) संवाद कौशल / Communication Skills
~ लेवल -1 रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की दिनांक : 16.07.2022
~ लेवल -1 रजिस्ट्रेशन बंद होने की दिनांक : 05.09.2022
~ लेवल -1 परीक्षा/टेस्ट : 13.11.2022
स्थानीय कॉऑडिनेटर्स द्वारा नीचे दी गई दिनांक पर Activity करवाई जाएगी ।
1 04.09.2022
2 25.09.2022
3 16.10.2022
4 30.10.2022
सामायिक कंठस्थ (विधि सहित)
जैन समाज के प्रत्येक बच्चे को सामायिक आए इसके लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इसमें वे बच्चे शामिल किये जाएंगे जिन्हें सामायिक कंठस्थ नहीं हो । (02.10.2022 से हर सप्ताह स्थानीय कॉऑर्डिनेटर्स द्वारा बच्चों को प्रैक्टीस करवाई जायेगी ।)
~ लक्ष्य : 5000 बच्चें सामायिक कंठस्थ करें ।
~ प्रोजेक्ट शुरु होने की दिनांक : 13.07.2022
~ प्रोजेक्ट पूर्ण होने की दिनांक : फरवरी 2025
~ रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की दिनांक : 13.07.2022
~ रजिस्ट्रेशन बंद होने की दिनांक : 05.09.2022
~ मुख्य दिनांक : परीक्षा / टेस्ट : 26.01. 2023
प्रतिक्रमण कंठस्थ (विधि सहित)
बच्चों को विधि सहित प्रतिक्रमण कंठस्थ करवाने का लक्ष्य है । जिन बच्चों को प्रतिक्रमण कंठस्थ नहीं है, उन्हें प्रतिक्रमण कंठस्थ कराया जाएगा ।
(02.10.2022 से हर सप्ताह स्थानीय कॉऑर्डिनेटर्स द्वारा बच्चों को प्रैक्टीस करवाई जायेगी ।)
~ लक्ष्य : 1000 बच्चें प्रतिक्रमण कंठस्थ करें ।
~ प्रोजेक्ट शुरु होने की दिनांक : 13.07.2022
~ प्रोजेक्ट पूर्ण होने की दिनांक : फरवरी 2025
~ रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की दिनांक : 13.07.2022
~ रजिस्ट्रेशन बंद होने की दिनांक : 05.09.2022
~ परीक्षा / टेस्ट : 10.09.2023
समता संस्कार पाठशाला
देश के विभिन्न हिस्सों में समता संस्कार पाठशाला का विस्तार करने का लक्ष्य महत्तम महोत्सव में रखा गया है ।
~ लक्ष्य : नई पाठशालाएं खोलना ।
~ प्रोजेक्ट शुरु होने की दिनांक : 13.07.2022
JSP ( जैन संस्कार पाठ्यक्रम)
बच्चों की व्यवहारिक शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक व संस्कार शिक्षा भी निरंतर चलती रहने के लिए जैन संस्कार पाठ्यक्रम (JSP) निरंतर गतिमान है । राष्ट्र के अनेक केन्द्रों पर हजारों विद्यार्थी इस कोर्स से जुड़ कर ज्ञानार्जन कर रहे है । JSP केन्द्रों के विस्तार का लक्ष्य महत्तम महोत्सव में रखा गया है ।
~ लक्ष्य : नये केन्द्र स्थापित करना व नये विद्यार्थियों को जोड़ना ।
~ प्रोजेक्ट शुरु होने की दिनांक : 13.07.2022
समता संस्कार शिविर का आयोजन
जो बच्चे निरंतर पाठशाला में नहीं जा पाते या गडझ से नहीं जुड़ पाते, उन बच्चों में धार्मिकता का विकास करने एवं सभी बच्चों में लक्ष्य विशेष या विषय विशेष को लेकर प्रशिक्षण, अध्यापन आदि कार्यो को करवाने के साथ ही उनके व्यक्तित्व का विकास करने के लिए महोत्सव अवधि में 5-5 शिविर आंचलिक स्तर पर 12 अंचलों में आयोजित किये जाएंगे ।
सकारात्मक संस्कार प्रभावना
महत्तम महोत्सव की अवधि में 5 ऐसी प्रभावना करना कि बच्चे स्वयं 5 अच्छे कार्य करें व 5 अन्य बच्चों को भी प्रेरित करें ।
~ लक्ष्य : कम से कम 500 ऐसे बच्चे तैयार करना जो सभी 5 प्रभावनाओं में भाग लेवें ।
~ प्रोजेक्ट शुरु होने की दिनांक : 01.09.2022
संघ के प्रति अहोभाव में वृद्धि हेतु पाठ्यक्रम
‘चतुर्विध संघ की सेवा से जीव को क्या लाभ’ विषय पर एक पुस्तक का प्रकाशन कर उसे समता संस्कार पाठशाला व Know & Grow के पाठ्यक्रम में समाहित कर बच्चों में संघ के प्रति अहोभाव में वृद्धि की जाएगी ।
महत्तम ओलंपियाड
महत्तम ओलंपियाड के माध्यम से सकल जैन समाज के उन बच्चों को धर्म से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, जो डिजिटल प्लेटफार्म का निरंतर उपयोग करते हैं ऐसे बच्चों को जैन धर्म की बेसिक जानकारी प्रदान करने के लिए महत्तम ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा । ओलंपियाड दो आयुवर्गो में आयोजित होगा ।
~ आयुवर्ग : 1. 10 वर्ष से 17 वर्ष
2. 18 वर्ष से 25 वर्ष तक
~ प्रोजेक्ट शुरु होने की दिनांक : 01.10.2022
~ रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की दिनांक : 01.08.2022
~ रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने की दिनांक : 30.09.2022
~ परीक्षा/टेस्ट : 25.12.2022