समता शाखा

आचार्य भगवन की अनमोल चिंतन मणिया ’’समता शाखा’’ इसमें प्रत्येक साधुमार्गी परिवार को जोड़ना एवं इसकी गुणवत्ता एवं निरंतरता में अभिवृद्धि करना ।

तरुण शक्ति

12 -18 वर्ष के तरुण युवाओं को व्यसन मुक्त रखते हुए उनमे धार्मिकता का विकास करना।

सेवा और सहयोग

किसी भी प्रकार का सुझाव प्रेषित करने हेतु समता युवा संघ “सेवा और सहयोग” नामक मंच के साथ आप सबके समक्ष उपस्थित है। इस मंच के माध्यम से प्रवृतियों की जानकारी प्राप्त करने व अपना सुझाव प्रेषित करने के लिए हमसे सम्पर्क कर सकते है। आप हम तक अपनी जिज्ञासा व सुझाव पहुँचा सकते हैं 👇🏻
1. “सेवा और सहयोग” नाम से एक फॉर्म की लिंक शेयर की जा रही है।
2. इस फॉर्म को भरकर आप अपनी जिज्ञासा व सुझाव हम तक पहुँचा सकते है- https://forms.gle/ZRtFBdUWcU6vT2t89
3. फॉर्म भरते समय आपको अपना MID नम्बर देना आवश्यक होगा।
4. अगर आपको अपना MID नम्बर याद नहीं अथवा अभी तक नहीं बनवाई है तो इसकी जानकारी आप फॉर्म में दिए गए नम्बर पर कॉल कर ले सकते हैं ।
5. जिज्ञासाओं पर समयबद्ध तरीके से जानकारी पहुँचाने का लक्ष्य रहेगा।

जैन भागवती दीक्षा महोत्सव
हुक्म संघ के नवम पट्टधर, परमागम रहस्य ज्ञाता, युग निर्माता आचार्य प्रवर श्री 1008 श्री रामलालजी म. सा. के पावन चरणों में मुमुक्षु सुश्री चहेती जी मुणोत सुपुत्री- श्री अभिषेक जी हीना जी मुणोत, रतलाम (म.प्र.) आपकी जैन भागवती दीक्षा 17 फरवरी, 2024 को सभी आगारों सहित घोषित...
आचार्य श्री नानेश समता पुरस्कार
परमश्रद्धेय समता विभूति परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री नानालालजी म.सा. की पावन स्मृति में स्थापित श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ की और से प्रदत्त विशिष्ट पुरस्कार आचार्य श्री नानेश समता पुरस्कार के रूप में श्रीमती शशिकला जी सेठिया-कोलकाता को दिनांक 18.11.2023 को कोलकाता में...
जैन भागवती दीक्षा महोत्सव
हुक्म संघ के नवम पट्टधर, परमागम रहस्य ज्ञाता, युग निर्माता आचार्य प्रवर श्री 1008 श्री रामलालजी म. सा. के पावन चरणों में मुमुक्षु श्री यश जी कोटडिया सुपुत्र- श्री दिनेश जी जयश्री जी कोटडिया, सुपौत्र श्री नथमल जी सा विरधी बाई जी कोटडिया, नंदुरबार (महाराष्ट्र) एवं मुमुक्षु श्री हितेष जी...

प्रवृत्तियाँ

समता शाखा

आचार्य भगवन की अनमोल चिंतन मणिया ’’समता शाखा’’ इसमें प्रत्येक साधुमार्गी परिवार को जोड़ना एवं इसकी गुणवत्ता एवं निरंतरता में अभिवृद्धि करना ।

युवा प्रबोध

प्रत्येक साधुमार्गी युवा को एक उत्कृष्ट ज्ञान लेवल तक लाने हेतु युवा प्रबोध पुस्तक का प्रकाशन एवं रजिस्ट्रेशन के साथ वितरण कर सुव्यवस्थित परीक्षा द्वारा ज्ञानवान बनाने का प्रयास करना ।

धार्मिक गतिविधियाँ

साधुमार्गी युवाओं में धार्मिकता का विकास करने उन्हें ज्ञानवान, क्रियावान बनाने के उद्देश्य को लेकर विभिन्न धार्मिक गतिविधियाँ एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन करना।

व्यसनमुक्ति

सोचो समझो बचो नशे से, जीवन जियो बड़े मज़े से | राम गुरु का शुभ सन्देश व्यसनमुक्त हो सारा देश

उत्क्रांति

संपूर्ण साधुमार्गी परिवार को उत्क्रांति युक्त  करने एवं उनके उत्क्रांति प्रण को स्थाई बनाने का सार्थक प्रयास करना।

सामाजिक गतिविधियाँ

पीड़ित मानवता के उत्थान एवं अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए विभिन्न सामाजिक गतिविधियाँ करवाना।

तरुण शक्ति

कोमल उम्र के तरुण युवा को स्वयं की प्रतिभा एवं रूचि अनुसार मंच प्रदान कर सकारात्मक सोच के साथ संस्कारों को सुरक्षित रखते हुए जोश के साथ होश का संगम रखकर आध्यात्मिकता के पुट के साथ सुदृढ़ जीवन की आधारशिला रखना |

श्री सुमित जी बम्ब

अध्यक्ष , श्री अ.भा.सा. जैन समता युवा संघ

श्री संदीप जी पारख

महामंत्री , श्री अ.भा.सा. जैन समता युवा संघ

श्री अनिल जी पोरवाड़

कोषाध्यक्ष , श्री अ.भा.सा. जैन समता युवा संघ