समता शाखा

आचार्य भगवन की अनमोल चिंतन मणिया ’’समता शाखा’’ इसमें प्रत्येक साधुमार्गी परिवार को जोड़ना एवं इसकी गुणवत्ता एवं निरंतरता में अभिवृद्धि करना ।

तरुण शक्ति

12 -18 वर्ष के तरुण युवाओं को व्यसन मुक्त रखते हुए उनमे धार्मिकता का विकास करना।

सेवा और सहयोग

किसी भी प्रकार का सुझाव प्रेषित करने हेतु समता युवा संघ “सेवा और सहयोग” नामक मंच के साथ आप सबके समक्ष उपस्थित है। इस मंच के माध्यम से प्रवृतियों की जानकारी प्राप्त करने व अपना सुझाव प्रेषित करने के लिए हमसे सम्पर्क कर सकते है। आप हम तक अपनी जिज्ञासा व सुझाव पहुँचा सकते हैं 👇🏻
1. “सेवा और सहयोग” नाम से एक फॉर्म की लिंक शेयर की जा रही है।
2. इस फॉर्म को भरकर आप अपनी जिज्ञासा व सुझाव हम तक पहुँचा सकते है- https://forms.gle/ZRtFBdUWcU6vT2t89
3. फॉर्म भरते समय आपको अपना MID नम्बर देना आवश्यक होगा।
4. अगर आपको अपना MID नम्बर याद नहीं अथवा अभी तक नहीं बनवाई है तो इसकी जानकारी आप फॉर्म में दिए गए नम्बर पर कॉल कर ले सकते हैं ।
5. जिज्ञासाओं पर समयबद्ध तरीके से जानकारी पहुँचाने का लक्ष्य रहेगा।

भव्य जैन भागवती दीक्षा महोत्सव
 हुक्म संघ के नवम पट्टधर, युग निर्माता, परमागम रहस्य ज्ञाता, परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. के मुखारविंद एवं बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म.सा. के पावन सानिध्य में सुश्री कुमकुम जी कोटडिया सुपुत्री श्रीमती संजू जी...
कार्यसमिति एवं आमसभा बैठक @नीमच (म.प्र.) में आयोजित होनी प्रस्तावित |
जय जिनेन्द्र! जय गुरु राम!श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ व श्री अ.भा.साधुमार्गी जैन महिला समिति की कार्यसमिति एवं आमसभा बैठक तथा श्री अ.भा.साधुमार्गी जैन समता युवा संघ की कार्यसमिति बैठक नीमच (म.प्र.) की पावन धरा पर दिनांक 3 जुलाई 2023, सोमवार को...
ऑल इज वेल
सम्माननीय, जय जिनेंद्रआज का युवा, संघ का भविष्य है।ज्ञान संग क्रिया का जब मिलन होगा ;जब विधि संग कंठस्थ प्रतिक्रमण होगा,जब अतिक्रमण को समझ कर, उनसे पीछे हटेगातभी ना.....All is well हमारा जीवन होगा। 🛐All is Well प्रतिक्रमण प्रकल्प से जुड़ने के लिए नीचे दिए...
नवीन साहित्य प्रेषित करने हेतु सूचना
जय जिनेन्द्र श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के समस्त साहित्य सदस्यों को उपरोक्त 8 बुक्स के नवीन साहित्य का सेट केंद्रीय कार्यालय बीकानेर से 1 जून 2023 से प्रेषित करना प्रारंभ किया जाएगा । आपको पूर्व भेजे गए साहित्य के पते में किसी प्रकार का...
समीक्षण ध्यान शिविर
सभी इच्छुक शिविरार्थियों को सूचित करते हुए हर्षानुभूति हो रही है कि श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के अंतर्गत आचार्य श्री नानेश ध्यान केंद्र, उदयपुर द्वारा ऑनलाइन ज़ूम प्लेटफार्म पर आत्म निरीक्षण एवं अन्तरावलोकन की साधना "समीक्षण ध्यान" एक बार पुनः...
“Incredible You” स्वयं की खोज
Describe the "Incredible You" .... स्वयं की खोजEligibility: 17 yrs & above yuvtis https://forms.gle/ng16SY3s2CNF45nA8What are you waiting for....Hurry up & Get registered and be a part of this course🙌Last date to register 9th May till 5...
समता संस्कार शिविर
समता संस्कार शिविर , जलगांव के सभी 230+ शिविरार्थीयो को अहिंसा तीर्थ , गोशाला की सैर करवाई ! अहिंसा तीर्थ में जीवरक्षा पर प्रदर्शनी, गोशाला का नियोजन आदी जानकारी दी ! स्व. रतनलालजी बाफना परिवार की और से बच्चों के भोजन तथा हाइटी की व्यवस्था की गई...

प्रवृत्तियाँ

धार्मिक गतिविधियाँ

साधुमार्गी युवाओं में धार्मिकता का विकास करने उन्हें ज्ञानवान, क्रियावान बनाने के उद्देश्य को लेकर विभिन्न धार्मिक गतिविधियाँ एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन करना।

युवा प्रबोध

प्रत्येक साधुमार्गी युवा को एक उत्कृष्ट ज्ञान लेवल तक लाने हेतु युवा प्रबोध पुस्तक का प्रकाशन एवं रजिस्ट्रेशन के साथ वितरण कर सुव्यवस्थित परीक्षा द्वारा ज्ञानवान बनाने का प्रयास करना ।

उत्क्रांति

संपूर्ण साधुमार्गी परिवार को उत्क्रांति युक्त  करने एवं उनके उत्क्रांति प्रण को स्थाई बनाने का सार्थक प्रयास करना।

समता शाखा

आचार्य भगवन की अनमोल चिंतन मणिया ’’समता शाखा’’ इसमें प्रत्येक साधुमार्गी परिवार को जोड़ना एवं इसकी गुणवत्ता एवं निरंतरता में अभिवृद्धि करना ।

युवा प्रबोध

प्रत्येक साधुमार्गी युवा को एक उत्कृष्ट ज्ञान लेवल तक लाने हेतु युवा प्रबोध पुस्तक का प्रकाशन एवं रजिस्ट्रेशन के साथ वितरण कर सुव्यवस्थित परीक्षा द्वारा ज्ञानवान बनाने का प्रयास करना ।

सामाजिक गतिविधियाँ

पीड़ित मानवता के उत्थान एवं अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए विभिन्न सामाजिक गतिविधियाँ करवाना।

श्री सुमित जी बम्ब

अध्यक्ष , श्री अ.भा.सा. जैन समता युवा संघ

श्री संदीप जी पारख

महामंत्री , श्री अ.भा.सा. जैन समता युवा संघ

श्री अनिल जी पोरवाड़

कोषाध्यक्ष , श्री अ.भा.सा. जैन समता युवा संघ