
महत्तम महोत्सव
आचार्य श्री रामेश सुवर्ण दीक्षा महामोहत्सव
प्रारंभ दिवस : १३ जुलाई २०२२

साधुमार्गी संघ का विस्तार ।
महिला समिति का विस्तार
समता युवा संघ का विस्तार
युवा शाखाएं खोलना
ऐसे क्षेत्र जहाँ परिवार या युवा कम होने से समता युवा संघ का गठन नहीं हो पा रहा है, वहाँ युवा शाखा खोलेंगे जिससे वहाँ के युवाओं को भी संघ की मुख्य धारा में जोड़ते हुए संघ सेवा में आगे लाया जा सके ।
~ लक्ष्य : 101 युवा शाखाओं का गठन करना । (5 से 15 युवाओं वालो स्थानों पर)
~ प्रोजेक्ट शुरु होने की दिनांक : 17.07.2022