महत्तम महोत्सव
आचार्य श्री रामेश सुवर्ण दीक्षा महामोहत्सव
प्रारंभ दिवस : १३ जुलाई २०२२
B 2 B नेटवर्किंग माडल ( App)
साधुमार्गी संघ एक परिवार है । परिवार के प्रत्येक सदस्य की आवश्यक्ताओं का ध्यान रखने का प्रयास किया जाता है । इसी कड़ी में एक बिजनेस नेटवर्किंग एप्लीकेशन (App) बनने जा रहा है । इसके माध्यम से साधुमार्गी परिवारों की बिजनेस व नौकरी सम्बन्धी सभी आवश्यकताएं आसानी से दूर करने की योजना है ।
एक नेटवर्किंग App “Sadhumargi Connect” बनाने जा रहे है जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से साधुमार्गी परिवारों के व्यवसायिक उद्देश्यों को पूरा करने में सहयोग करेगा । इससे साधुमार्गी सदस्यों को आपस में व्यवसाय विकसित करने के लिए एक नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म मिलेगा । यह उम्मीदवारों को उचित नौकरी (गेल) खोजने में मदद करेगा और नियोक्ताओं को आदर्श उम्मीदवारों का पता लगाने में सहयोग करेगा । Collect, Connect and Engage
~ लक्ष्य : साधुमार्गी परिवारों को आर्थिक रुप से सशक्त करना ।
बड़े मेडिकल शिविरों का आयोजन
पीड़ित मानवता की मदद व गरीबों एवं जरुरतमंदों के लिए प्रमुख स्थानों पर बड़े मेडिकल शिविरों का आयोजन किया जाएगा ।
~ लक्ष्य : सभी संघो / क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर ।
व्यसन मुक्ति अभियान पर विशेष आयोजन
परम पूज्य आचार्य भगवन् ने हमेशा व्यसन मुक्ति की प्रेरणा दी है । वर्तमान के साथ ही आने वाली पीढ़ी पूर्ण रुप से व्यसन मुक्त हो, इस हेतु विभिन्न आयोजन के माध्यम से समाज को व्यसन मुक्ति के लिए प्रेरित किया जाएगा ।
~ लक्ष्य : सभी क्षेत्रों / संघो में आयोजन
~ व्यसन मुक्ति अभियान : सितम्बर 2022
अन्नदानम् / रक्त दानम् आदि कार्यक्रम चलाना
प्रमुख साधुमार्गी तिथियों पर अन्नदानम/रक्तदानम/जीवदयाणं/श्रमदानम के राष्ट्रव्यापी प्रोग्राम चलाना । इसके माध्यम से जरुरतमंदो को सहायता प्रदान करने कर योजना है ।
~ लक्ष्य : सभी क्षेत्रों / संघों में आयोजन ।
अन्नदानम्, रक्तदानम्, श्रमदानम्, जीवदयाणं-
महत्तम महोत्सव को यदि बनाना है महान, आइए सब मिलकर करते हैं दान ।
~ अन्नदानम् : अन्न दान, श्रेष्ठ दान
शिविर : 5 फरवरी 2023
~ रक्तदानम् : रक्तदान, जीवन दान
शिविर : 16 अक्टूबर 2022
~ जीवदयाणं : जीव दया, मनुष्यता से प्रभुता
शिविर : 8 जनवरी 2023
कहीं भी सेवाएं दे सके ऐसे विहार सेवकों को प्रशिक्षण देकर तैयार करना
चारित्र आत्माओं के साथ चलने वाले विहार सेवक भाइयों को ट्रेनिंग देकर उन्हें संत- सतियों की सेवा हेतु भेजने की योजना है ।
~ लक्ष्य : विशिष्ट विहार सेवक भाई तैयार करना ।
चिकित्सा सेवाएं दे रहे चिकित्सकों का सम्मान
स्थानीय संघों में वर्षभर अपनी चिकित्सीय सेवा दे रहे चिकित्सकों का स्थानीय संघों में सम्मान किया जाएगा ।
~ लक्ष्य : प्रत्येक संघ में चिकित्सकों का सम्मान करना ।
स्थायी सामाजिक सेवा प्रकल्प : (अंतर्गत श्री संघ)
~ मिल्कियत श्री संघ
~ मेनेजमेंट – दानदाता श्री संघ पदाधिकारी के साथ ।