महत्तम महोत्सव
आचार्य श्री रामेश सुवर्ण दीक्षा महामोहत्सव
प्रारंभ दिवस : १३ जुलाई २०२२
ज्ञानार्जन
परम पूज्य आचार्य भगवन का हमेशा से चिंतन रहा है कि प्रत्येक साधुमार्गी ज्ञानवान एवं क्रियावान बने। इस हेतु समय-समय पर भगवन विभिन्न आयाम भी प्रदान करते रहते हैं। इसी कड़ी में संघ ज्ञानार्जन प्रकल्प लेकर प्रस्तुत हुआ है। इसके अंतर्गत 8 बिन्दुओं को समाहित किया गया है ।