महत्तम महोत्सव आचार्य श्री रामेश सुवर्ण दीक्षा महामोहत्सव प्रारंभ दिवस : १३ जुलाई २०२२ ज्ञानार्जन कर्म तत्वज्ञ ऑल इज वेल (विधि सहित प्रतिक्रमण कंठस्थ) श्रुत रमण प्रज्ञा प्रशिक्षण श्रुत भ्रमण (ओपन बुक परीक्षा) श्रुत आरोहक थोकड़े का कार्निवल कर्मा क्विज स्वाध्याय आचार्य भगवन के प्रवचन एवं चिंतन की पुस्तकें पढ़ना श्रीमद दशवैकालिक सूत्र के 4 अध्ययन कंठस्थ करना नौ महापुरुषों के जीवन परिचय को पढ़ना प्रतिदिन 100 गाथाओं का अध्ययन करना आध्यात्मिक आरोग्यम तप – त्याग तपस्या की लड़ी एक घंटे प्रतिदिन मौन आराधना 50 पूर्ण संवर /पूर्ण दया /पौषध की आराधना प्रतिदिन एक विगय का त्याग दो वर्ष तक निरन्तर वर्षीतप (एकान्तर) माह में चार दिवस रात्रि चौविहार प्रत्याख्यान व्रत – विवेक श्रावक के 12 व्रतों में प्रत्येक पर एक- एक क्रियात्मक संकल्प का पालन श्रावक से सुश्रावक बनना सेल की घड़ी का विकल्प उपलब्ध कराना श्रावक/श्राविका गोचरी विवेक संबंधी 5 प्रत्याख्यान आजीवन हेतु ग्रहण करें संस्कार ( 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों हेतु ) अब कर कमाल 2.0 समता संस्कार पाठशाला सकारात्मक संस्कार प्रभावना सामायिक कंठस्थ (विधि सहित) JSP ( जैन संस्कार पाठ्यक्रम) संघ के प्रति अहोभाव में वृद्धि हेतु पाठ्यक्रम प्रतिक्रमण कंठस्थ (विधि सहित) समता संस्कार शिविर का आयोजन महत्तम ओलंपियाड जन जन में राम ग्रंथ/ विशेषांक जन जन में राम वैराग्य का प्रस्फुटन संघ विस्तार व सशक्तिकरण साधुमार्गी संघ का विस्तार । युवा शाखाएं खोलना महिला समिति का विस्तार । 50 क्षेत्रों में अंर्तराष्ट्रीय उपस्थिति (संघ/प्रतिनिधि) समता युवा संघ का विस्तार । पूरे राष्ट्र के प्रत्येक संघ में चिकित्सा, विहार, उत्क्रान्ति समितियों का गठन कर समितियों को स्थानीय, अंचल, राष्ट्रीय स्तर से सहायता व प्रशिक्षण देना और राष्ट्रीय चैनल से जोड़ना । सामाजिक B 2 B नेटवर्किंग माडल ( App) कहीं भी सेवाएं दे सके ऐसे विहार सेवकों को प्रशिक्षण देकर तैयार करना । बड़े मेडिकल शिविरों का आयोजन चिकित्सा सेवाएं दे रहे चिकित्सकों का सम्मान अन्नदानम् / रक्त दानम् आदि कार्यक्रम चलाना स्थायी सामाजिक सेवा प्रकल्प : (अंतर्गत श्री संघ)