महत्तम महोत्सव

आचार्य श्री रामेश सुवर्ण दीक्षा महामोहत्सव

प्रारंभ दिवस :  १३ जुलाई २०२२

ग्रंथ/ विशेषांक

हम सभी की आस्था के केंद्र बिंदु परम पूज्य आचार्य भगवन् के जीवन पर आधारित ग्रन्थ का प्रकाशन ।
लक्ष्य : आनेवाले पीढ़ियों को इतिहास निर्माता युगपुरुष के जीवन से रुबरु करवाना ।

जन जन में राम

पूज्य आचार्य भगवन् के जीवन पर लिखे गए ग्रन्थ के आधार पर देश के महत्वपूर्ण 50 शहरों में कार्यक्रम/सेमिनार/प्रदर्शनी आदि का वृहद स्तर पर आयोजन करना । उच्च कोटि के विद्वानों/चिंतकों के व्याख्यान/सेमिनार आयोजित करना जिससे जन-जन तक ‘गुरु-राम’ के चिंतन पहुँचे ।
लक्ष्य : जन-जन में गुरु राम के चिंतनों को पहुँचाना ।

वैराग्य का प्रस्फुटन

परम पूज्य आचार्य भगवन् ने अनेकानेक भव्य आत्माओं को तारने की प्रेरणा दी व दे रहे है । विरले होते हैं, जो संयम की राह पर चलकर अपना जीवन तार लेते है । प्रत्येक संयमी आत्मा के जीवन में ऐसी कोई घटना होती है, जो उनके मन में वैराग्य की ज्योति प्रज्वलित कर देती है । ऐसी प्रेरणादायक घटनाओं को संकलित कर एक पुस्तक का प्रकाशन करने की योजना है । यह संकलन निश्चित ही और भव्य आत्माओं को संयम की राह पर चलने को प्रेरित करेगी ।
लक्ष्य : भव्य आत्माओं को चरमलक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए सामग्री का संकलन ।