जब कोई नही आता..
लय – जब कोई नहीं साथ मेरे राम
जब कोई नहीं आताए मेरे गुरुवर आते हैं
मेरे दुख के दिनों में वो बडे काम आते हैं
मेरे दुख के……….
मेरी नैय्या चलती हैए पतवार नहीं होती
किसी और की अब मुझको दरकार नहीं होती
मैं डरता नहीं रास्ते सुनसान आते है
मेरे दुख के……….
कोई याद करे उनको ये दुख हल्का हो जाये
कोई भक्ति करे उनकी ये उसका हो जाये
ये बिना बोले दुख को पहचान जाते हैं
मेरे दुख के……….
ये इतने बडे होकर भक्तों से प्यार करे
अपने भक्तों से दुख पल में स्वीकार करे
हर भक्तों का कहना ये मान जाते हैं
मेरे दुख के……….