जय जिनेंद्र जय गुरु राम
सभी श्रावक श्राविकाओं से सविनय अनुरोध है कि आप या आपके साधुमार्गी रिश्तेदार , सगे संबंधी , मित्र या जान पहचान वाले कोई भी यदि इंग्लैंड या यूरोप में बिज़नेस , जॉब ,स्टडीज़ आदि के कारण से रहते हों तो उसकी संपूर्ण जानकारी संग्लग्न गूगल फॉर्म में भर कर शीघ्र अवस्य देवें या मोबाइल न 9602026899 पर watsap करें ।
https://forms.gle/CWdvyhJqCiNXgxdz8
date 23 june 2024 को लंदन में श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौतम जी रांका के नेतृत्व में एक मीटिंग करने के भाव हैं , जिसमे वर्तमान अध्यक्ष श्री नरेंद्र जी गांधी भी वर्चुअली संबोधित करने के भाव रखते हैं ।

Share