▶️ छत्तीसगढ़-ओड़िसा अंचल प्रवास रायपुर से प्रारंभ होकर राजनांदगांव, डोंगरगांव, उमरवाही, मंगचुवा, अंबागढ़ चौकी, मोहला, मानपुर, संबलपुर (भानु), डौंडी, ठेलकाडीह, खैरागढ़, छुईखदान, रोड अतरिया, गंडई, कवर्धा आदि समता युवा संघ के साथ-साथ ही अनेक साधुमार्गी क्षेत्रों में प्रवास सानन्द सम्पन्न हुआ।
▶️ प्रवास के दौरान विभिन्न संघ/क्षेत्रों में विराज रहे चारित्रात्माओं के दर्शन-वन्दन का लाभ लिया।
▶️ प्रवासी दल द्वारा आध्यात्मिक स्नेह सम्मेलन के पावन अवसर पर कवर्धा संघ में समता युवा संघ का नवीन गठन किया गया।
▶️ संगठन की मजबूती को आगे बढ़ाते हुए प्रवासी दल द्वारा उमरवाही, ठेलकाडीह, अंबागढ़ चौकी, छुईखदान, रोड अतरिया इन 5 संघों में नवीन समता युवा शाखा का गठन किया गया एवं मंगचुवा संघ को समता युवा संघ से समता युवा शाखा में पुनर्गठन किया गया।
▶️ प्रवास के माध्यम से डोंगरगांव, मानपुर, संबलपुर (भानु,) इन 3 संघों में समता युवा संघ के सत्र 2024–26 के लिए सर्वसम्मति से नवीन मनोनयन किया गया।
▶️ प्रवासी दल द्वारा सभी संघों में समता शाखा, उत्क्रांति, महत्तम शिखर के अंतिम 50 दिन, धार्मिक गतिविधियाँ, आध्यात्मिक शिविर, सामाजिक कार्यक्रम, तरुण शक्ति, व्यसन मुक्ति, संगठन, All Is Well (प्रतिक्रमण कंठस्थ) सहित श्री अ.भा. साधुमार्गी जैन समता युवा संघ द्वारा संचालित कई प्रवृत्तियों की भव्य प्रभावना की गई। सभी संघों में कलेंडर का वितरण किया गया।
▶️ सभी संघों में प्रवासी दल का बहुत ही आत्मीयता से स्वागत अभिनंदन किया गया।
▶️ सभी युवा साथियों ने प्रत्येक सभा में उत्साहपूर्वक सहभागिता का निर्वाहन किया तथा संघ-विकास हेतु स-कारात्मक सुझावों का आदान-प्रदान किया।
आतिथ्य सत्कार और सुंदर व्यवस्था के लिए हम सभी संघों का आभार व धन्यवाद व्यक्त करतें हैं।

Share