समता मिति योजना
श्री प्रेमराज गणपतराज बोहरा धर्मपाल जैन छात्रावास में अध्ययनरत छात्रों की समुचित व्यवस्था हेतु वर्ष 2012 में समता मिति योजना की मंगल शुरुआत की गई है। इसके अन्तर्गत कोई भी दानदाता किसी भी अवसर पर यथा पुण्यतिथि, जन्मतिथि, विवाह तिथि, तपस्या तिथि, तथा अन्य विशेष तिथियों को चिरस्मरणीय बनाने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान कर सकता है। इस सहयोग से 15 वर्षों तक निर्धारित तिथि पर उनकी ओर से नाश्ता, भोजन आदि प्रदान किया जायेगा, साथ ही मंगलाचरण, श्रद्धांजलि, बधाई, शुभकामनाएँ आदि संदेश छात्रावास सूचना-पट्ट पर अंकित की जाएंगी तथा छात्रों के बीच भी सम्प्रेषित की जाएंगी।
प्राप्त करने की विधि : इसके अन्तर्गत कोई भी दानदाता किसी भी विशिष्ट अवसर पर 5000/- रुपये एक मुश्त प्रदान कर सकता है। इस योजना की राशि सावधि जमा खाते में जमा रहेगी। निर्धारित तिथि से पूर्व इसकी सूचना संबंधित महानुभाव को दी जाएगी।
31 अक्टूबर 2024 तक समता मिति के अन्तर्गत 2580 सदस्यों ने अपनी सहभागिता स्वरुप अनुदान प्रदान किया है।