हुक्म संघ के नवम पट्टधर, युग निर्माता, परमागम रहस्य ज्ञाता, परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. के मुखारविंद
एवं बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म.सा. के पावन सानिध्य में सुश्री लक्की जी सुराणा सुपुत्री मधु जी राजेंद्र जी सुराणा, (बैंगलोर, कर्नाटक) एवं सुश्री नूपुर जी भूरा सुपुत्री चंदादेवी आनन्दमलजी भूरा (सूरत/देशनोक) दो जैन भागवती दीक्षा आज दिनांक 01 जून 2023, गुरुवार को बड़ीसादड़ी (राज.) में संपन्न हुई सुश्री लक्की जी सुराणा नये नामकरण में नवदीक्षिता साध्वी श्री लोकोतर श्रीजी म.सा. – के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगी
सुश्री नूपुर जी भूरा नये नामकरण में नवदीक्षिता साध्वी श्री निर्ग्रंथ श्रीजी म.सा. – के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगी
अभी तक आचार्य श्री के मुखारविंद से कुल 373 दीक्षाएं सम्पन्न हुई |

Share