जय जिनेंद्र जय गुरु राम
आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में संघ में पर्युषण पर्व उत्साह पूर्वक धर्म आराधना के साथ मना रहे होंगे।
कल संवत्सरी के दिन हम सब जानते हें कि स्थानक में श्रावक श्राविकाओं की सबसे ज्यादा उपस्थित होती है, आप सब कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अभिराम्ं की खूब जोर से प्रभावाना करें और ज्यादा से ज्यादा ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष्य रखें।
एक और निवेदन है कि अभिराम्ं का रजिस्ट्रेशन काउंटर जरूर लगावे

Share