समता विभूति, स्मृति शेष आचार्य प्रवर 1008 श्री नानालाल जी म.सा. के 25वें पुण्य स्मृति दिवस एवं वर्तमान आचार्य प्रवर, युग निर्माता, उत्क्रांति प्रदाता एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत परम् पूज्य आचार्य 1008 श्री रामलाल जी म.सा. के आचार्य पदारोहण दिवस 20 अक्टूबर 2024, कार्तिक बदी तृतीय के उपलक्ष्य में
1️⃣3️⃣➖1️⃣0️⃣➖2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣ रविवार को
“विशाल रक्तदान शिविर”
का आयोजन पूरे राष्ट्र में किया जा रहा हैं। आप सभी से अनुरोध है कि अपने अपने संघो में इस विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन अवश्य करें। स्वयं भी इससे जुड़े व सभी को जोड़ने की प्रेरणा करे |