प्रात: स्मरणीय, युग निर्माता, प्रतिपल वन्दनीय, उत्त्कांति प्रदाता, परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलालजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी शासन दीपिका साध्वी श्री सम्यक श्री जी म.सा. का देवलोक गमन कानोड़ में आज दिनांक 20.05.24 को साय 6:35 बजे हो गया है । आपकी डोल यात्रा कल दिनांक 21.05.24 को सुबह 9:00 बजे पंचायती नोहरा, गांधी चौक कानोड़ से निकाली जाएंगी ।
सभी 4 – 4 लोगस्स का ध्यान करें।

Share