सम्मानिय, स्थानीय संघनिष्ठ अध्यक्ष – मंत्री जी, एवं दान पेटी योजना प्रभारी
महत्तम शिखर महोत्सव
9 जून रविवार से पुनः लिए गए “संकल्प” में जिन भी श्री संघ में उत्साह पूर्वक दान पेटी वितरण का कार्य हुआ है उन्हें साधुवाद 🙏
जहां दान पेटी वितरण का कार्य गतिमान है ,वहा चातुर्मासिक प्रवेश, संघ अथवा महिला मंडल की मीटिंग या अन्य सामूहिक आयोजन पर उन संघ की तीनों इकाई के अध्यक्ष मंत्री व प्रभारी की जिम्मेदारी से पूर्ण रूपेण क्रियान्वित करना है l
सभी श्री संघ इस कार्य को पूर्ण कर अपनी रिपोर्ट अंचल संयोजक या केंद्रीय टीम को रिपोर्ट भेजने की कृपा करें l

Share