परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म सा एवं बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म सा ने असीम अनुकंपा कर हमारे बच्चो के सर्वांगीण विकास हेतु एक अनुपम कैंप का उदघोष किया हे जो दिनांक 18 मई 2025 से 03 जून 2025 के मध्य धर्मनगरी बीकानेर (राज.) में आयोजित होने जा रहा हे|
इस कैंप में 13 वर्ष से लेकर अविवाहित बालक – बालिकाएं भाग ले सकते है| यह पूर्णकालिक आवासीय कैंप होगा । कैंप में भाग लेने के इच्छुक बालक/बालिकाएं अपना रजिस्ट्रेशन नीचे दी हुई लिंक पर करवा सकते हे
Link : https://abhimoksham.sadhumargi.com
कैंप संबंधी अधिक जानकारी –
+91 98273 44055
+91 70213 80109
पर प्रतिदिन संध्या 06 बजे से 10 बजे के मध्य संपर्क कर प्राप्त कर सकते हे|