।।जय जिनेन्द्र, जय गुरु राम।।
हुक्म संघ के नवम पट्टधर, जन-जन की आस्थाओं के केंद्र, उत्क्रांति प्रदाता, युग निर्माता, परमागम रहस्यज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलालजी म.सा. आदि ठाणा ने होली चातुर्मास – 2024 हेतु रखें जाने वाले सभी आगारों सहित मंगलवाड़ चौराहा, श्रीसंघ को स्वीकृति प्रदान की हैं।
साधुमार्गी H.O.