स्वाध्याय ( श्रीमद् दशवैकालिक सूत्र ) के प्रथम 4 अध्ययन कंठस्थीकरण के उद्दश्य को समक्ष रखते हुए अत्यन्त रोचक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
परीक्षा प्रारूप : 1. प्रथम चरण की परीक्षा दिनांक 8 जनवरी 2023 को आयोजित होगी।
2. विषय सामग्री अध्याय 1 से 3 तक रहेगी ।
3. 13 वर्ष तक के आयु वर्ग के लिए केवल मौखिक परीक्षा होगी एवं 13 वर्ष के ऊपर समस्त आयु वर्ग के लिए लिखित एवं मौखिक दोनों परीक्षाएं एक ही दिन में क्रम से आयोजित होगी ।
4. परीक्षा पैटर्न आसान रहेगा परंतु आपको प्रथम 3 अध्ययन कंठस्थ होने पर ही आसान लगेगा ।
5. मात्रा एवं उच्चारण शुद्धि का विशेष ध्यान रखा जाएगा ।
6. केवल मूल गाथा संबंधित प्रश्न रहेगे । हिंदीअनुवाद ,परीक्षा का हिस्सा नहीं होगा ।
आप सभी से विनम्र अनुरोध महत्तम महोत्सव के महायज्ञ में अपनी आहूति संपूर्ण श्रेष्ठ मनोभावों से प्रदान करे ।

Share