परमागम रहस्यज्ञाता , हूक्मसंघ के नव्वम पट्टधर श्रद्धेय आचार्य भगवंत 1008 पूज्य श्री. रामलालजी म सा के आज्ञानुवर्ती संत शासनदीपक श्री. सुबाहूमुनीजी म. सा. एवं श्री. भुतिप्रज्ञमुनिजी म सा ठाणा 2 के पावन सानिध्य में आयोजित|
श्री अ. भा. साधूमार्गी जैन संघ बीकानेर तथा महत्तम महोत्सव अंतर्गत खान्देश द्वारा प्रायोजित एवम् साधुमार्गी जैन संघ , धुलिया महाराष्ट्र द्वारा संचालित स्वाध्यायी शिविर का आयोजन दि. 28 , 29 और 30 जुलाई 2023 ( शुक्रवार, शनिवार, रविवार) को धुलिया में किया गया है ! इस वर्ष स्वाध्यायी सेवा देने के इच्छुक और स्वाध्यायी सेवा नही भी देनेवाले स्वाध्यायी भाई बहनें इस प्रशिक्षण शिविर में सहभागी बन सकते है ! शिविर में पधारनेवाले स्वाध्यायी भाई बहने अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवाने का लक्ष रखें ! (रजि. की अंतिम तिथि 24 जुलाई)
शिविर हेतू एक दिवस पूर्व अर्थात 27 जुलाई शाम तक धुलिया पधारने का लक्ष रखें !
🔹 शिविर स्थान ..समता भवन धुलिया ,महा.