समता भवन सुदामा नगर के उद्घाटन के अवसर पर शासन दीपक श्री विनय मुनि जी महाराज साहब ने कहा कि धर्म को मित्र बनाओ इसके लिए प्रातः उठते ही प्रथम चरण धर्म आराधना में लगे जब तक स्वस्थ विचार सकारात्मक सोच नहीं होगी तब तक जीवन में शांति नहीं आ सकती। मुख्य अतिथि श्री कांतिलाल जी कटारिया के भाई मदनलाल जी कटारिया ने इस अवसर पर कहा कि धर्म स्थान में धर्म की गंगा बहती है और अपने कर्मों की निर्जरा कर सकारात्मक सोच के साथ दैनिक जीवन में धर्म की आराधना करने का लक्ष्य रखें। इस अवसर पर इंदौर नगर के सभी संघो के प्रमुख अध्यक्ष एवं मंत्री और विशिष्ट समाज जन उपस्थित थे।

Share