साधुमार्गी जैन संघ रांची ने महामहिम राज्यपाल श्री संतोष जी गंगवार से मुलाकात की और उन्हें श्रमणोपासक और अभिरामम पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री अशोक जी सुराणा, कोषाध्यक्ष श्री जय जी पींचा, समता युवा अध्यक्ष श्री राकेश जी बच्छावत, श्री राजेश जी पींचा और श्री उत्तम जी कोठरी उपस्थित थे।

Share