सभी इच्छुक शिविरार्थियों को सूचित करते हुए हर्षानुभूति हो रही है कि श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के अंतर्गत आचार्य श्री नानेश ध्यान केंद्र, उदयपुर द्वारा ऑनलाइन ज़ूम प्लेटफार्म पर आत्म निरीक्षण एवं अन्तरावलोकन की साधना “समीक्षण ध्यान” एक बार पुनः समीक्षण ध्यान शिविर आगामी 1️⃣3️⃣ से 1️⃣5️⃣ मई 2️⃣0️⃣2️⃣3️⃣ 🗓️ तक रोज़ सुबह 7️⃣ 🕖-8️⃣ 🕗 बजे ⏰ तक आयोजित होने जा रहा है! यह शिविर इच्छुक प्रतिभागियों के लिए एक और स्वर्णिम अवसर है, जिसके माध्यम से वे अपने जीवन में योग, ज्ञान ध्यान को अपने जीवन में आत्मसात कर सकेंगे! इच्छुक प्रतिभागी https://forms.gle/zjnSJUoCveujoEDu6 इस लिंक 📲पर जाकर अपना विवरण भर कर पंजीकृत हो सकते है! पंजीकृत प्रतिभागियों को व्हाट्सएप्प ग्रुप में जोड़कर शिविर सम्बंधित जानकारी प्रेषित की जाएगी! अधिक जानकारी के लिए डॉ. सत्यनारायण शर्मा मो. 9785753362 📞 पर संपर्क कर सकते है! पूर्व मे आयोजित शिविर मे पन्जीकृत प्रतिभागियों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नही हैं।

Share