महत्तम महोत्सव के अंतर्गत समता संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है| इस योजना के अनुसार न्यूनतम 5 शिविर प्रति अंचल में आयोजन किया जाना है| शिविर का लक्ष्य 9-18 वर्ष के शिविरार्थियों को संस्कार के द्वारा देव, गुरु, धर्म, संघ एवं परिवार के प्रति प्रेम और सम्मान उत्पन्न करना है| आप सभी से निवेदन है की आपने-आपने अंचल में समता संस्कार शिविर की प्रभावना करे और आने वाली छुट्टियों में 5 दिवसीय आवासीय शिविर लगवाने के लिए जल्द से जल्द संपर्क करे।
अधिक जानकारी के लिए महत्तम महोत्सव संस्कार प्रवृत्ति के आपने आँचल प्रमुख से अथवा 7020661020 में संपर्क करे।

Share