श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के बीकानेर ~ मारवाड़ अंचल के ऊर्जावान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अनिल जी सांखला, बालेसर के नेतृत्व में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुमित जी बम्ब, जयपुर राष्ट्रीय महामंत्री श्री संदीप जी पारख, हावड़ा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री अनिल जी पोरवाड, मैसूर एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री दीपक जी कंठालिया, उदयपुर की विशेष उपस्थिति में राष्ट्रीय एवं बीकानेर ~ मारवाड़ अंचल की समस्त आंचलिक कार्यकारिणी का त्रि-दिवसीय प्रवास होने जा रहा है।
प्रवास कार्यक्रम
दिनांक…16.12.2022 शुक्रवार से
दिनांक…18.12.2022 रविवार तक
अतः आप सभी राष्ट्रीय एवं बीकानेर~ मारवाड़ अंचल के आंचलिक पदाधिकारियो से अनुरोध है कि आप सभी आवश्यक रूप से इस प्रवास में पधारकर संघ प्रभावना में सहभागिता देना सुनिश्चित करे

Share