आगम ज्ञाता, उत्क्रांति प्रणेता, व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, नानेश पट्टधर आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलालजी म.सा. के अज्ञानुवर्ती शिष्या पर्याय जयेष्ठा श्री लघुता श्री जी म.सा. को कांकरिया स्थानक पावटा बी रोड जोधपुर में
शासन दीपिका साध्वी श्री मंजुलाश्री जी म.सा. द्वारा 12/8/2022 शुक्रवार को 7 की तपस्या मै “शाम को लगभग 6:50 पर सागरी तिविहार संथारा” प्रत्याख्यान करवायें गये ! आपश्री का संथारा लगभग रात्रि 12:35 बजे सीझ गया हैं।आपकी डोल यात्रा दिनांक 13/08/2022 शनिवार को प्रातः 8:00 बजे कांकरिया पोषधशाला लक्ष्मी नगर पांवटा बी रोड जोधपुर से प्रारम्भ होकर ओसवाल स्वर्गाश्रम महामंदिर जायेगी।

Share