प्रतियोगिता तीन चरण मे रखी गई है – 1️⃣➡️ इच्छामिणम् भंते से इच्छामि खमासमणो (1 अप्रैल से 15 मई)
2️⃣➡️ भाव वंदना तक (15 मई से 1 जुलाई )
3️⃣➡️ संपूर्ण प्रतिक्रमण (1 जुलाई से 15 अगस्त )
1. जिनको नया प्रतिक्रमण विधि सहित याद है वह इसमे रजिस्ट्रेशन ना करें|
2. यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के बच्चे, श्रावक व श्राविकाओं के लिए है|
3. प्रतिक्रमण नया व संशोधित याद करें |
4. जिनको विधि सहित याद है वह अंतिम तिथि के 2 दिन पहले स्थानक भवन में प्रतिक्रमण सुनाना अनिवार्य है |
5. रजिस्ट्रेशन 01 अप्रैल से पहले करना अनिवार्य है |
हर चरण के बाद आप अपने क्षेत्र की लिस्ट सेंड करेंगे| आपके द्वारा भेजी गई updated लिस्ट को ही अगले चरण के लिए मान्य किया जाएगा*🙏🏻🙏🏻
Google Link – https://forms.gle/kSDLniqG4tRHMVVe9

Share