🌸 चातुर्मासिक स्थापना दिवस 🌸

गुरुवार, 10 जुलाई 2025

वैश्विक सामायिक दिवस (GLOBAL SAMAYIK DAY) के रूप में मनाया जा रहा है।

🎯 लक्ष्य : 1,11,111 सामायिक

जिनशासन के समस्त श्रावक-श्राविकाओं से निवेदन है कि अनुकूलता के अनुसार अधिक से अधिक सामायिक करने का लक्ष्य रखें। आप स्थानक भवन अथवा घर पर रहकर भी संकल्प के अनुसार सामायिक कर सकते हैं।

🕒 दिनांक व समय : 10 जुलाई 2025, सूर्योदय से अगले दिन सूर्योदय तक

🔸 विशेष : आपने जितनी भी सामायिक की हो, चाहे वह 1 सामायिक भी हो तो उसे काउंट किया जाएगा।

::: निवेदक :::

श्री अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ
श्री अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन महिला समिति
श्री अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ

Share