विश्व तंबाकू निषेध दिवस- जन जागरूकता रैली का आयोजन
दिनांक 31 may 2024
रैली की शुरुआत लगभग 150 सभी श्रावक श्राविका और बच्चों ने सामूहिक णमोकार मंत्र स्मरण करते हुए व्यसन मुक्ति रैली का शुभारंभ किया सभी युवा साथियों ने व्यसन मुक्ति के के नारे लगाए और सभी पब्लिक को जागरूक किया लगभग 3 km. एरिया में रैली निकाली गई
तत्पश्चात व्यसन मुक्ति पर स्पीच दी गई सभी ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लिया ,श्री सकल जैन संघ कामोठा सराहनीय प्रशंसा की और भविष्य में ऐसी जागरूकता रैली होनी चाहिए जिससे जैन समाज के एकता दिखे एवं श्री सकल जैन संघ कामोठा और साधुमार्गी परिवार नवी मुंबई के सदस्य इस व्यसन मुक्ति रैली में पधारे कर सफल बनाने के लिए बहुत बहुत साधुवाद🙏
🙏व्यसन मुक्ति रैली और अल्पाहार के प्रायोजक श्री साधुमार्गी परिवार कामोठे को बहुत बहुत आभार🙏
🙏सभी युवा साथियों को बहुत बहुत साधुवाद 🙏
🙏ओपन बुक एग्जाम के लिए सभी को जानकारी दी गई और अभिरामम् के 25 फॉर्म फिल अप किए गए🙏

Share