सादर जय जिनेन्द्र जय गुरू राम 🙏
श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के सम्मानित पदाधिकारी आप से
विशेष अपील
जैसा कि आप सभी को विदित है महत्तम महोत्सव के अंतर्गत 6 अगस्त से 13 अगस्त तक तप त्याग प्रभावना सप्ताह मनाया जा रहा है l
जिसमें आप व स्थानीय पदाधिकारी, स्थानीय तप त्याग प्रतिनिधि व सभी के पुरुषार्थ से तप त्याग से जन समुह को जोड़ते हुए इस सप्ताह में भव्य प्रभावना करके सफलतम बनाते हुए महत्तम लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर कदम बढ़ाए l
टीम तप त्याग
महत्तम महोत्सव आयोजन समिति
अंतर्गत श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ

Share