दिनांक 06/02/23 सोमवार दोपहर 3 बजे श्री साधुमार्गी जैन संघ वापी के साथ अनौपचारिक बैठक श्री अखिल साधुमार्गी जैन संघ अध्यक्ष श्रीमान गौतम जी रांका और कार्य समिति सदस्य श्री संजय जी चावत ने की । बैठक के दौरान वापी संघ के कार्य पर चर्चा और संघ सदस्यों के सुझाव लिए गए, अध्यक्ष महोदय ने वापी श्री संघ के कार्यों की सराहना करते हुए और संघ को कैसे और गति शील बनाया जाए कैसे संगठन को और बढ़ाया जाय और महत्तम मोहत्सव से प्रत्येक सदस्य को और संपूर्ण जैन समाज को इसके विभिन्न बिन्दुओं से जोड़कर ज़्यादा से ज़्यादा प्रभावना करे उस पर चर्चा की ओर होली ( फाल्गुनी पर्व) पर स्वाध्यायों को बुलाने हेतु भी प्रेरणा दी, वापी श्री संघ ने सहर्ष स्वीकृति दी और इसी रविवार से प्राथमिक चरण में समता शाखा को तुरंत चालू करने की स्वीकृति प्रदान कर ओर संघ के आयामों को भी तुरंत शुरू करने का प्रयास के लिए आश्वस्त किया ।

Share