श्री अ.भा.सा.जैन संघ अंतर्गत कार्यरत अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ (Minority cell) द्वारा राष्ट्रिय अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति 2022-23 की जानकारी प्रेषित की गई है।शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति ऑनलाइन अप्लाई करने हेतु 20 जुलाई से ओपन कर दिया गया है । प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 व पोस्ट मैट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है ।
सभी जैन पात्र विद्यार्थी अधिक से अधिक आवेदन करें ..For Minority Scholarship Application, visit http://scholarships.gov.in
आपके किसी भी तरह के प्रश्न या शंका के लिए नीचे दिये गये लिंक को भरकर भेजें – https://forms.gle/FKAFHYDyezEFx8z76
Minority Cell Team
(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ)

Share