▶️ मेवाड़ अंचल प्रवास भीम क्षेत्र से प्रारंभ होकर देवगढ़, कांकरोली, गंगापुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कपासन होते हुए फतेहनगर क्षेत्र में सानन्द सम्पन्न हुआ।
▶️ कांकरोली, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, कपासन, फतेहनगर क्षेत्र में विराज रही चारित्रात्माओं के दर्शन-वन्दन एवम् सेवा का लाभ मिला ।
▶️ प्रवास के दौरान भीम क्षेत्र उत्क्रांति ग्राम घोषित हुआ।
▶️ प्रवास के माध्यम से देवगढ़, कांकरोली, गंगापुर, चितौड़गढ़,फतहनगर में कुल 41 नए स्तंभ सदस्य बने।
▶️ प्रवास के दौरान चितौड़गढ़ में गोपाल गौशाला में जीवदया और गौ माता को चारा खिलाकर सामाजिक कार्य किया गया।
▶️ प्रवासी दल द्वारा सभी संघों में समता शाखा, उत्क्रांति, महत्तम महोत्सव, तरुण-शक्ति, धार्मिक प्रतियोगिताओं, सामाजिक कार्यक्रम व संगठन सहित श्री अ.भा.सा. जैन समता युवा संघ द्वारा संचालित कई प्रवृत्तियों की भव्य प्रभावना की गई l
▶️ प्रवास में महत्तम महोत्सव के प्रकल्प प्रतिक्रमण याद करने हेतु 38 और स्वाध्याय के 2 फॉर्म भरे गए।