श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ की केन्द्रीय टीम का दिनांक 15-16 दिसम्बर ’24 को मेवाड़ अंचल का दो-दिवसीय प्रवास सानन्द सम्पन्न हुआ।
▶️ मेवाड़ अंचल प्रवास बंबोरा क्षेत्र से प्रारंभ होकर कुंथवास, भींडर, उदयपुर, प्रतापगढ़ संयुक्त (धरियावद, दलोट, बारावरदा, चुपना, खेरोट, मोहेड़ा, खोरिया), केसुंदा होते हुए छोटीसादड़ी क्षेत्र में सानन्द सम्पन्न हुआ।
▶️ प्रवास के दौरान विभिन्न संघ/क्षेत्रों में विराज रहे चारित्रात्माओं के दर्शन-वन्दन का लाभ लिया।
▶️ प्रवासी दल द्वारा जीवदया का कार्यक्रम चैनपुरा में स्थित जैन गौशाला में गायों को घास एवम् गुड़ खिला कर किया गया।
▶️ प्रवास के माध्यम से बंबोरा, कुंथवास, भींडर, उदयपुर, प्रतापगढ़ संयुक्त (धरियावद, दलोट, बारावरदा, चुपना, खेरोट, मोहेड़ा, खोरिया), केसुंदा, छोटीसादड़ी में कुल 6️⃣2️⃣नए स्तंभ सदस्य बनाये गए।
▶️ प्रवास यात्रा के दौरान समता युवा संघ, भींडर की नवीन कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से मनोनयन सम्पन्न हुआ।
▶️ प्रवासी दल द्वारा सभी संघों में समता शाखा, उत्क्रांति, धार्मिक गतिविधियाँ, आध्यात्मिक शिविर, सामाजिक कार्यक्रम, तरुण शक्ति, व्यसन मुक्ति, संगठन, ग्रैंड समर्पणा दिवस, महत्तम महोत्सव सहित श्री अ.भा. साधुमार्गी जैन समता युवा संघ द्वारा संचालित कई प्रवृत्तियों की भव्य प्रभावना की गई।
▶️ सभी संघों में प्रवासी दल का बहुत ही आत्मीयता से स्वागत अभिनंदन किया गया।
▶️ सभी युवा साथियों ने प्रत्येक सभा में उत्साहपूर्वक सहभागिता का निर्वाहन किया तथा संघ-विकास हेतु स-कारात्मक सुझावों का आदान-प्रदान किया। आतिथ्य सत्कार और सुंदर व्यवस्था के लिए हम सभी संघों का आभार व धन्यवाद व्यक्त करतें हैं।