सभी सम्माननीय स्थानीय संघ के अध्यक्ष/ मंत्री महोदय मह्तम महोत्सव के अंतर्गत मह्तम शिखर वर्ष 21 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहा है
मह्तम महोत्सव के नौ बिंदुओं
को साधुमार्गी संघ एवं अन्य जैन परिवारों तक पहुंचने के लिए।
स्थानीय स्तर पर समन्वय समिति का गठन होना आवश्यक है अतः विशेष रूप से 5 फरवरी के पूर्व आपको अपने स्थानीय स्तर पर
साधुमार्गी संघ- अध्यक्ष एवं मंत्री
महिला समिति- अध्यक्ष एवं मंत्री
युवा संघ- अध्यक्ष एवं मंत्री
बहू मंडल (यदि है तो) मह्तम महोत्सव स्थानीय प्रमुख को बुलाकर समन्वय बैठक रखना है।
5 फरवरी तक पूरे देश भर में एक साथ समन्वय समिति गठित होगी इस बात का विशेष ध्यान रखें
सभी मिल एक कदम बढ़ाए..
नेतृत्व गुण को स्थानीय संघ तक पहुंचाये !!
धन्यवाद्
श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ।
श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी महिला समित
श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी युवा संघ।
महत्तम महोत्सव आयोजन समित।