प्रातः स्मरणीय युग निर्माता, प्रतिपल वन्दनीय उत्त्कांति प्रदाता, परम पूजनीय आचार्य भगवन श्री 1008 श्री रामलाल जी म.सा.एवं बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्रद्धेय श्री राजेश मुनि जी म. सा. आप श्री जी की असीम कृपा से..
🌅 वीर माता श्रीमती कस्तूरबाई जी 95 वर्ष
स्व. श्री शांतिलाल जी मोदी निवासी भदेसर जिला चितौड़गढ़ राजस्थान.!
🌅 को शासन दीपिका श्री सुप्रतिभा श्री जी म. सा. के मुखारविंद से दिनाक 9.03.2024 को सायं 5ः10 मिनिट पर तिविहार संथारा के प्रत्याख्यान कराए गए ओर आपकी जैन भागवती दीक्षा दिनांक 11.03.2024 को संपन्न हुई तत्पश्चात निरंतर सजगता एवम समाधि पूर्वक संथारा गतिमान रहा संथारा साधिका साध्वी श्री राम कस्तुर श्री जी म. सा. को दिनांक 12.5.2024 को रात्रि 11ः45 पर चोविहार संथारा के पचखाण श्री शासन दीपिका श्री प्रियलक्षणा श्रीजी म. सा. ने ग्रहण करवाया,
आप श्री जी के दिनांक 13.05.2024 को संथारे के 66वें दिन प्रातः 6ः15 बजे संथारा सीज गया| डोल यात्रा प्रातः 10 बजे नानेश रामेश समता भवन से मोक्ष धाम (भदेसर) सभी 4 – 4 लोगस्स का ध्यान करें।