प्रात: स्मरणीय, युग निर्माता, प्रतिपल वन्दनीय, उत्त्कांति प्रदाता, परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलालजी म.सा. की आज्ञानुवर्तीनी शासन दीपिका साध्वी श्री सरोजबाला जी म. सा. का चौविहार संथारा आज दिनांक 09 अगस्त 2024 को रात्रि 9:39 बजे सीझ गया है । डोल यात्रा कल सुबह (10 अगस्त 2024) को प्रातः 9 बजे समता भवन, जवाहर पेठ, जावरा से निकलेगी। सभी 4 – 4 लोगस्स का ध्यान करें।